Viral News: सुष्मिता सेन के बाद इस सुपरमॉडल के प्यार में दीवाने हुए Lalit Modi

Anshika Tiwari |  
Published : Sep 04, 2023, 07:48 PM IST
Viral News: सुष्मिता सेन के बाद इस सुपरमॉडल के प्यार में दीवाने हुए Lalit Modi

सार

Lalit Modi Affair:  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के संस्थापक ललित मोदी (lalit modi)  एक बार फिर लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। एक बार फिर ललित मोदी इश्क कर बैठे हैं। उन्हें किसी और से नहीं बल्कि 90 के दशक की इंडियन सुपरमॉडल उज्जवला राउत से प्यार हुआ है। 


वायरल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के संस्थापक ललित मोदी काफी वक्त से अपनी लव-लाइफ को लेकर हेडलाइन्स बने हुए हैं। पहले उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita sen) संग रिलेशन को कंफर्म कर सनसनी मचा दी थी हालांकि इस बारे में सुष्मिता ने कोई रिएक्शन नहीं दिया था लेकिन ललित मोदी (lalit modi) सोशल मीडिया पर सुष्मिता से प्यार का इजहार कई बार कर चुके हैं। हालांकि अचानक उन्होंने सोशल मीडिया एकाउंट से सुष्मिता की फोटो हटा दी थीं लेकिन लगता है एक बार फिर ललित मोदी इश्क कर बैठे हैं। उन्हें किसी और से नहीं बल्कि 90 के दशक की इंडियन सुपरमॉडल उज्जवला राउत से प्यार हुआ है। 


हरीश साल्वे की वेडिंग सेरेमनी में दिखे दोनों

हाल में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के जज हरीश साल्वे (harish salve) ने लंदन में तीसरी बार शादी की। जिसमें नीता अंबानी, ललित  मोदी और कई नाम बिजनेसमैन शामिल हुए। हरीश साल्वे से ज्यादा ललित और उज्जवला राउत की नजदिकियां सुर्खियां बंटोर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हैं जिसमें ललित मोदी ब्लैक सूट में स्टेयर्स पर खड़े हुए हैं जबकि उज्जवला लैवेंडर गाउन में स्टेयर्स पर बैठी हुई हैं। फोटों में दोनों की ट्यूनिंग कमाल लग रही है। 

 

 

दोनों ने नहीं किया रिश्ते से इंकार

मीडिया रिपोर्ट्स में दोनों के रिलेशन की खबरें जोरों-शोरों से चल रही हैं लेकिन न तो ललित मोदी और न उज्ज्वला राउत ने इससे इंकार किया है न ही हामी भरी है। सोशल मीडिया पर भी दोनों का कोई जिक्र नहीं है। खैर सुष्मिता सेन और ललित मोदी की ब्रेकअप का रीजन रहस्य बना हुआ है क्योंकि सुष्मिता ने कभी इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया और न ही बात की। बता दें, ललित मोदी पैसों की धोखाधड़ी के मामले में भारत में भगौड़ा घोषित है। 

ये भी पढ़ें- Viral: गर्लफ्रेंड की बहन से इश्क लड़ा रहा था युवक, प्रेमिका ने किया ऐसा हाल हमेशा रखेगा याद

 

PREV

Recommended Stories

Eid 2024: चांद जैसी खूबसूरत हैं दुनिया की ये 6 मस्जिदें
इन जगहों पर मंडराती है मौत ! गर्मी में तापमान 50 डिग्री के पार