"घर पर चिकन अलाऊ नहीं है इसलिए बिल मत देना और चिकन मत लिखना" जोमैटो से ग्राहक की रिक्वेस्ट

By Kavish AzizFirst Published Mar 11, 2024, 7:00 AM IST
Highlights

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जोमैटो कस्टमर केयर पर कस्टमर की रिक्वेस्ट देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी।  यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक इस पर एक लाख से ज्यादा इंप्रेशन आ चुके हैं। 

लखनऊ।  ऑनलाइन फूड एप्लीकेशन स्विग्गी और जोमैटो से आसानी बहुत हुई है । खासतौर से उन लोगों के लिए जो अपना घर छोड़कर बाहर रहते हैं या फिर जो लोग नौकरी करते हैं या बिजनेस करते हैं घर नहीं जा पाते हैं।  उनके पास काम से कम एक ऑप्शन होता है कि वह ऑनलाइन खाना मंगा कर खा सकते हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर आपने देखा होगा की स्विग्गी और जोमैटो अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट काफी एक्टिव रहते हैं और कभी-कभी कुछ ऐसी चीज शेयर कर देते हैं जिसे देखकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाते।  ऐसा ही वीडियो इस वक्त इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपके पेट में गुदगुदी होने लगेगी

क्या है वीडियो में
जोमैटो पर एक ऑप्शन होता है जिसमें कोई भी ग्राहक एक नोट छोड़ सकता है कि उसको किस तरह की सुविधा चाहिए।  हाल ही में एक शख्स ने जोमैटो पर खाना ऑर्डर किया और आर्डर करते वक्त नोट छोड़ दिया की प्लीज खाने का बिल मत भेजें और कहीं भी यह न मेंशन करें कि इसमें चिकन है।  क्योंकि मेरे घर में नॉनवेज अलाउड नहीं है और आप कटलरी भी दे दें। जोमैटो कस्टमर केयर को शायद समझने में कुछ कन्फ्यूजन हुआ और उसने ग्राहक की बात को समझने के बजाय ग्राहक का दिया हुआ निर्देश खाने के साथ कस्टमर नोट में शामिल कर दिया।  अब जब यह आर्डर घर पर पहुंचा तो उसके बाद क्या हुआ वह तो हमें नहीं पता लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर भयानक तरीके से वायरल होने लगा।

😂 pic.twitter.com/wFzQKukqZP

— Sahilarioussss (@Sahilarioussss)



लोगों ने किये फनी कमेंट्स 
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर  Sahilarioussss नाम के अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है। वीडियो पर 1 लाख के करीब इंप्रेशन आए हैं और लगभग ढाई हजार लोगों ने लाइक किया है अब इस पोस्ट पर यूजर फनी कमेंट्स कर रहे हैं एक यूजर ने लिखा पनीर जवाबदारी है।   वही एक दूसरे यूज़र ने लिखा सो क्यूट यार।

ये भी पढ़ें

ऑटो चालक की इंग्लिश सुनकर हैरान रह गया अंग्रेज, कर डाली तारीफ...

click me!