ऑटो चालक की इंग्लिश सुनकर हैरान रह गया अंग्रेज, कर डाली तारीफ

By Kavish Aziz  |  First Published Mar 10, 2024, 9:00 AM IST

सोशल मीडिया पर इन दोनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक ऑटो चालक एक अंग्रेज से फराटे दार अंग्रेजी में सवाल जवाब कर रहा है और उसका एक्सेंट भी शानदार है। इस वीडियो पर अब तक 11 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और लोग जबरदस्त तरीके से इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं

video viral of auto driver ashraf english conversation with foriegner zkamn

केरला।  पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक रिक्शा वाला का वीडियो वायरल हुआ था जो बाहर से आए अंग्रेजों को दिल्ली में घूमने की जगह बता रहा था। एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें  अंग्रेजी बोलने वाले ऑटो चालक की फराटे दार इंग्लिश सुनकर आपका दिल खुश हो जाएगा।

ऑटो चालक की अंग्रेजी से इंप्रेस हुआ अंग्रेज
दरअसल इंस्टाग्राम पर zakkyzuu नाम के अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक ऑटो चालक फराटे से अंग्रेजी बोल रहा है। zakkyzuu us ब्लॉगर है जो हिंदुस्तान घूमने के लिए आए थे । वह सड़क किनारे खड़े एक ऑटो वाले से पूछते हैं कि यहां कहीं एटीएम आसपास है जिसके जवाब में ऑटो वाला उसी फ़र्राटेदार अंग्रेजी से अंग्रेज का जवाब देता है जितनी फ्लूएंट इंग्लिश में अंग्रेज ने सवाल किया था। ऑटो चालक ने बताया यहां दो एटीएम है जिसमें से एक खराब है, फिर ऑटो वाले ने उनसे पूछा कि आप घूमना चाहेंगे। और इसके साथ वह घूमने का रेट भी बता देता है। यह सारी बातें अंग्रेजी में चलती रहती हैं.। अंग्रेज इस ऑटो चालक से इतना इंप्रेस होता है कि उसके ऑटो में बैठ जाता है और पूरी कन्वर्सेशन इंग्लिश में चलती रहती है। इस ऑटो चालक का नाम है अशरफ और यह वीडियो केरल का बताया जा रहा है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zakky (@zakkyzuu)


यूजर्स ने किया ऑटो चालक की तारीफ
वीडियो पर यूजर्स लिख रहे हैं केरल एक ऐसी जगह जहां ऑटो चालक भी शानदार अंग्रेजी बोलते हैं, वही एक दूसरे यूज़र ने लिखा यह है असली केरल स्टोरी, एक तीसरी यूज़र ने लिखा केरल स्टोरी अशरफ भाई। वीडियो पर अब तक 11 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं 6 लाख 15000 लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है और 5000 से ज्यादा लोगों ने कमेंट्स किया है।

ये भी पढ़ें

मज़ेदार वायरल वीडियो- लोग बोले "एंबेसडर" है या "बुलबेसडर"...

vuukle one pixel image
click me!
vuukle one pixel image vuukle one pixel image