mynation_hindi

कभी देखा है 1000 KG का कद्दू ? बस पर गिरा हो गया ये हाल

Anshika Tiwari |  
Published : Oct 25, 2023, 07:18 PM ISTUpdated : Oct 25, 2023, 07:20 PM IST
कभी देखा है 1000 KG का कद्दू ? बस पर गिरा हो गया ये हाल

सार

Viral Video:आपने सब्जी के तौर पर खाया जाना वाला कद्दू तो देखा होगा लेकिन क्या कभी आपने 1000 किलों का कद्दू देखा है? अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए जहां एक कद्दू के गिरने से बस पिचक गई।   

वायरल डेस्क। ज्यादातर लोग कद्दू खाने में नाक-मुंह बनाते हैं। कद्दू का साइज कितना बड़ा होता है कोई भी उसे एक हाथ से उठा सकता।  लेकिन क्या कभी आप ने एक हजार किलों का कददू का देखा है? अब आप कहें ये कैसे हो सकता है? पर ये सच है। इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। जिसमें एक हजार किलों के कद्दू को क्रेन पर पर लटकाया गया है। 

कभी नहीं देखा होगा 1 हजार किलों का कद्दू

सोशल मीडया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक हजार कद्दू को क्रेन से लटकाया गया है। लोग काउंटडाउन करते हैं और कद्दू फट्ट से स्कूल बस पर गिर जाता है। जैसे ही कद्दू बस पर गिरता है। बस का ऊपरी हिस्सा पिचक जाता है। मानों ऐसा लग रहा है जैसे बस के ऊपर कोई लोहे चीज गिराई गई हो लेकिन कद्दू के वजन और बस पर कद्दू गिराने के कारण ने लोगों को हैरान कर दिया। इस वीडियो इंस्टाग्राम पर Viralhog नाम के पेज से शेयर किया गया है। आप भी देखिए वायरल वीडियो-

 

 


अमेरिका का बताया जा रहा वायरल वीडियो

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वायरल वीडियो अमेरिका के मिनेसोटा का है। जहां 1133 किलों के कद्दू को क्रेन से उठाकर एक स्कूल बस पर गिराया गया। लोग जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर ऐसा क्यों किया गया? इस कद्दू के जरिए लोकल लिट्रेसी काउंसिल के लिए फंड जुटाने की मुहिम है ताकि लोगों को पढ़ाया जा सकें। हालांकि कई यूजर्स को ये वीडियो पसंद नहीं आया। उन्होंने कहा कि इतने भारी भरकम कद्दू से न जाने कितनों का पेट भर जाता यू बर्बाद करके क्या मिला। अन्य यूजर ने लिखा कि ऐसे कारनामे केवल अमेरिका में ही हो सकते हैं। फिलहाल आपका इस बारे में क्या कहना है कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। 

.ये भी पढ़ें- यहां पर सड़कों पर नाचते हैं भूत ! देखने के लिए जुटती भारी भीड़ आप भी देखिए Video

 

PREV

Recommended Stories

Eid 2024: चांद जैसी खूबसूरत हैं दुनिया की ये 6 मस्जिदें
Eid 2024: चांद जैसी खूबसूरत हैं दुनिया की ये 6 मस्जिदें
इन जगहों पर मंडराती है मौत ! गर्मी में तापमान 50 डिग्री के पार
इन जगहों पर मंडराती है मौत ! गर्मी में तापमान 50 डिग्री के पार