Viral Resignation Letter: इंटरनेट पर एक इस्तीफा वायरल हो रहा है। जिसे लिखने में भयंकर क्रिएटिविटी यूज की गई है। इस्तीफे पर नेटीजेंस भी दिलचस्प रिएक्शन दे रहे हैं।
Viral Resignation Letter: प्राइवेट सेक्टर में नौकरियां बदलना कुछ लोगों के लिए आम बात है। कुछ लोग तो करियर की शुरुआत से लेकर अंत तक एक ही जगह पर टिके रहते हैं। नौकरी छोड़ते वक्त दिए गया रेजिग्नेशन लेटर तय करता है कि भविष्य में उस संस्थान के साथ आपके रिश्ते कैसे रहेंगे? तमाम लोग रिश्तों को बचाकर रखते हैं ताकि उन्हें दोबारा मौका मिल सके तो कुछ लोग संस्थान के अंदरखाने चल रही गपशप को भी मुद्दा बनाने से नहीं चूकते हैं। आजकल लोग इस्तीफा देखने से पहले यह तय करते हैं कि उसे किस तरह ड्राफ्ट किया जाए। उसके लिए बाकायदा यूट्यूब वीडियो देखते हैं। इंटरनेट पर त्यागपत्र की कॉपियों का मॉडल खंगालते हैं। पर एक बंदे ने ऐसा त्यागपत्र लिखा है, जो इंटरनेट पर वायरल है।
'स्विगि इंस्टामार्ट' ने ट्विटर पर शेयर किया ये रेजिग्नेशन लेटर
'स्विगि इंस्टामार्ट' ने ट्विटर पर यही रेजिग्नेशन लेटर शेयर किया है, जिस पर खूब कमेंट आ रहे हैं। कैप्शन भी दिलचस्प है। उसमें लिखा है कि इंस्टामार्ट का इस्तेमाल करते हुए अपनी जॉब कैसे छोड़ें। रेजिग्नेशन लेटर में अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए खाने पीने की चीजों के रैपर्स का यूज किया गया है। जैसे—जेम्स की जगह GEMS का रैपर चिपकाया गया है। लिटिल हॉर्ट्स की जगह Little Hearts का रैपर लगाया गया है। आप खुद इस वायरल त्यागपत्र को देखकर समझ सकते हैं कि इसे लिखने में भयंकर क्रिएटिविटी की गई है। कुछ लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि इसे ही 'आउट ऑफ द बॉक्स’ थिंकिंग कहते हैं।
92 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं ये लेटर
'स्विगि इंस्टामार्ट' के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किए गए इस त्यागपत्र को खबर लिखे जाने तक 92 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। 2048 लाइक और 245 रिट्वीट हो चुके हैं। तमाम यूजर्स ने अपनी रिएक्शन भी दिया है। एक बंदे ने इस त्यागपत्र को यूनिक बताते हुए भयंकर क्रिएटिविटी बताया है तो एक बंदे ने कमेंट किया है कि इस्तीफे की अंतिम लाइन काफी अच्छी है। एक यूजर कहते हैं कि आशा करता हूं कि ये लेटर आपके ही किसी कर्मचारी ने लिखा होगा। बहरहाल, इंटरनेट पर वायरल इस इस्तीफे को देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।