फिजिक्स के पेपर में हाल-ए-दिल और प्यार की दास्तान

Published : Mar 09, 2024, 02:30 PM ISTUpdated : Mar 09, 2024, 02:32 PM IST
फिजिक्स के पेपर में हाल-ए-दिल और प्यार की दास्तान

सार

सोशल मीडिया पर बिहार बोर्ड में फिजिक्स की आंसर शीट वायरल हो रही है जिसमें एक स्टूडेंट ने फिजिक्स के क्वेश्चन आंसर के बदले में अपने दिल का हाल लिख डाला है। उसने प्यार मोहब्बत की बातें की है, अपनी गरीबी का जिक्र किया है , अपने पिता की मौत के बारे में बताया और अब यह आंसर शीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

बिहार में एग्जाम में नकल होने की खबरें आपने अक्सर सुनी होगी लेकिन इस वक्त बिहार में बोर्ड एग्जाम में फिजिक्स के पेपर की आंसर शीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे देखकर आपकी हंसी भी छूट जाएगी और दिमाग में यह बात जरूर आएगी की कोई एग्जाम की सीट पर अपने दिल का हाल कैसे लिख सकता है।



फिजिक्स के पेपर में इश्क की दास्तान
दरअसल बिहार के बोर्ड एग्जाम में ज्योति नाम की एक स्टूडेंट ने फिजिक्स के पेपर में प्यार और मोहब्बत की कहानी लिख डाली है जिसे पढ़ कर टीचर्स भी हैरान है स्टूडेंट भी।  और अब जब यह आंसर शीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तो यूजर भी मजे ले रहे हैं। ज्योति ने अपनी आंसर शीट के पहले पढ़ने पर इमोशनल बातें लिखी हैं स्टूडेंट ने सवाल के जवाब में टीचर को बताया कि "उसके फादर की मौत 10 दिन पहले हो गई थी इस वजह से उसकी तबीयत ठीक नहीं है और वह पढ़ाई नहीं कर पा रही है और उसने रिक्वेस्ट किया है कि उसको पास करवा दिया जाए, दूसरे सवाल में छात्रा ने ओमीय और अनोमीय तत्व किसे कहते हैं को भी प्यार से परिभाषित करते हुए लिखा है जिस तरह प्यार जल्दी नहीं होता लेकिन जब होता है तो जबरदस्त होता है इसे अनोमीय तत्व कहते हैं।


यूजर ने लिखे फनी कमेंट
आंसर शीट में ज्योति ने एग्जामिनर से यह प्रॉमिस भी किया है कि वह आगे दिल लगाकर पढ़ाई करेगी। अब यह आंसर शीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और यूजर इस आंसर शीट को देखकर खूब फनी कमेंट्स लिख रहे हैं । bihar.trend अकाउंट से पोस्ट शेयर किया गया है जिस पर एक यूजर ने लिखा काश मेरे लिए भी कोई ऐसा लिखता एग्जाम में। एक दूसरे यूज़र ने लिखा 2017 में मैं भी अपनी आंसर शीट में प्यार की कहानी लिखी थी।



ये भी पढ़ें

मज़ेदार वायरल वीडियो- लोग बोले "एंबेसडर" है या "बुलबेसडर"...

PREV

Recommended Stories

Eid 2024: चांद जैसी खूबसूरत हैं दुनिया की ये 6 मस्जिदें
इन जगहों पर मंडराती है मौत ! गर्मी में तापमान 50 डिग्री के पार