mynation_hindi

एस्कलेटर से नीचे उतर रहे थे चूहा महाराज , तभी रुक गई एस्कलेटर

Published : Mar 20, 2024, 09:00 AM IST
एस्कलेटर से नीचे उतर रहे थे चूहा महाराज , तभी रुक गई एस्कलेटर

सार

सोशल मीडिया पर एक बहुत ही क्यूट वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें  चूहा एस्केलेटर से उतरने की कोशिश करता है लेकिन तभी उसके साथ कुछ ऐसा हो जाता है जिसे देखकर सबको दुख होने लगता है। वीडियो पर कैप्शन दिया गया है "यह बचेगा या नहीं"

लखनऊ। सोशल मीडिया पर अक्सर हमें कुछ ऐसे वीडियो और रील नजर आ जाते हैं जिसे देखकर मन को संतुष्टि मिलती है, दिल को सुकून मिलता है। ऐसा ही एक वीडियो  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर कुछ पल के लिए आपको दर्द तो होगा लेकिन फिर सुकून होगा चलिए जानते हैं क्या है इस वीडियो में।

क्या है वीडियो में 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर Amin_shaikh79 नाम के पेज से एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक एस्केलेटर पर एक चूहा बहुत तेजी से जाता है, लेकिन चूहा एस्केलेटर को मूव होता देख सीढियों से उतर नहीं पाता और एक जगह रुक जाता है। रुकने की वजह से एस्केलेटर ऊपर की तरफ आता है और साथ में चूहा भी और जहां से एस्केलेटर निकलता है वहां चूहे की दुम  फस जाती है।  चूहा तड़पता है और तभी कुछ लोगों की नजर पड़ती है और वह कहते हैं अरे यह कैसे बचेगा। पूछ फस गई इसकी यार। फिर यह लोग एस्केलेटर को रूकवाते हैं और चूहे को छुड़ाने में मदद करते हैं।

 

लोगों ने दिए रिएक्शन

इस वीडियो पर कुछ लोगों ने लिखा अच्छा लगता है ऐसे लोगों को देखकर जो दूसरों की हेल्प करते हैं।  एक दूसरे यूज़र ने लिखा वीडियो बनाने से अच्छा है इमरजेंसी स्टॉप बटन दबा देता।  कुछ लोग इस वीडियो पर नाराज हो रहे हैं उनका कहना है वीडियो बनाने से बेहतर था चूहा की हेल्प कर देते हैं।

ये भी पढ़ें...

आंसर शीट में जवाब देख कर टीचर नहीं रोक पाई अपनी हंसी, लोग बोले एडमिन के बचपन की कॉपी...

PREV

Recommended Stories

Eid 2024: चांद जैसी खूबसूरत हैं दुनिया की ये 6 मस्जिदें
Eid 2024: चांद जैसी खूबसूरत हैं दुनिया की ये 6 मस्जिदें
इन जगहों पर मंडराती है मौत ! गर्मी में तापमान 50 डिग्री के पार