आंसर शीट में जवाब देख कर टीचर नहीं रोक पाई अपनी हंसी, लोग बोले एडमिन के बचपन की कॉपी

Published : Mar 19, 2024, 09:30 AM IST
आंसर शीट में जवाब देख कर टीचर नहीं रोक पाई अपनी हंसी, लोग बोले एडमिन के बचपन की कॉपी

सार

सोशल मीडिया पर हर रोज अजब गजब वीडियो वायरल होते हैं। इन दिनों एग्जाम टाइम चल रहा है तो आंसर शीट के जवाब खूब वायरल हो रहे हैं।  ऐसा ही एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी।

लखनऊ।  इन दिनों एग्जाम का टाइम चल रहा है और इसके पहले भी हम आपको कई वीडियो ऐसे दिखा चुके हैं जिसमें आंसर शीट में स्टूडेंट्स का जवाब पढ़ कर ना टीचर अपनी हंसी रोक पाया ना यूजर। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी।

क्या है वीडियो में
दरअसल वीडियो में एक टीचर बच्चों की कॉपी चेक कर रही होती है तभी कुछ लोग पीछे से बोलते हैं मैम क्या कर रही हैं आप ? टीचर जवाब देती है काम कर रही हूं। व्यक्ति फिर कहता है लेकिन हम हंस रहे हैं इसके बाद टीचर अपनी हंसी रोक नहीं पाती है और कॉपी चेक करते हुए दिखाती है की सवाल था What is the law of reflection. इसके जवाब में बच्चों ने आंसर लिखा यहां यह वाला नहीं है बस कोई नहीं। दूसरे सवाल में बच्चा लिखता है वहां वाला यहां और कुछ नहीं। इस जब आपको पढ़कर टीचर अपनी हंसी रोक नहीं पाती है।


लोगों ने दिया अजब गजब रिएक्शन
अब इस पर यूजर अजब गजब कमेंट्स कर रहे हैं आपको बता दे की वीडियो पर अब तक 53000 से ज्यादा लाइक आ चुके हैं। एक यूजर ने लिखा मैं प्लीज फेल मत करना यह छोटे भाई की कॉपी है एक दूसरे यूज़र ने लिखा इसको मेरी कॉपी कैसे मिल गई। वही एक तीसरी यूज़र ने लिखा एडमिन के बचपन की कॉपी है।

ये भी पढ़ें

एक्सरसाइज नही ओवर एक्टिंग है, क्या कर रहा है भाई तू ?...

PREV

Recommended Stories

Eid 2024: चांद जैसी खूबसूरत हैं दुनिया की ये 6 मस्जिदें
इन जगहों पर मंडराती है मौत ! गर्मी में तापमान 50 डिग्री के पार