मोबाइल का ऐसा नशा - डिटर्जेंट की जगह हार्पिक डालकर धोता रहा कपड़ा

Published : Apr 06, 2024, 03:29 AM IST
मोबाइल का ऐसा नशा - डिटर्जेंट की जगह हार्पिक डालकर धोता रहा कपड़ा

सार

सोशल मीडिया के दौर में हमें हर रोज अजब गजब, फनी, रुलाने वाले वीडियो देखने को मिलते हैं एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक आदमी वीडियो देखने में इतना बिजी है कि उसने डिटर्जेंट पाउडर की जगह हार्पिक डालकर कपड़े धो डाले।

मुंबई। यह सच है कि फोन हमारी जिंदगी का एक ऐसा हिस्सा बन गया है जिसके बगेर जीना मुश्किल हो गया है ऑफिस हो या घर हो बिना फोन के कोई काम ही नहीं हो सकता। इसी फोन पर हर रोज हमें ऐसी ऐसी वीडियो और रील देखने को मिलती हैं जिन्हें देखकर कभी हमारी आंखों से आंसू निकल आते हैं तो कभी हमारी हंसी छूट जाती है आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाएंगे जिसे देखकर या तो आपको गुस्सा आएगा या आपकी हंसी छूट जाएगी।

हार्पिक से कपड़े  वाश 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर honeyrichard786 नाम के अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक शख्स मोबाइल को लेकर इतना ज्यादा एग्रेसिव है की कपड़ा धोने के दौरान भी वह अपने सर पर वाइपर बांधकर वाइपर के डंडे में मोबाइल लटका कर वीडियो देख रहा है। वीडियो में उसका ध्यान इतना ज्यादा है कि वह वाशिंग पाउडर के बजाय कपड़ा धोने में हार्पिक का इस्तेमाल करता है। हालांकि यह वीडियो जानबूझकर कॉमिक टॉपिक के मद्दे नजर बनाया गया है लेकिन इसे देखकर लोग ठहाके रहे हैं।

 

लोगों ने किया फनी कमेंट्स
इस वीडियो को देखकर एक यूजर ने लिखा "ओ भाई क्या डालकर धो रहा है"  एक दूसरे यूज़र ने लिखा "ऐसा तुम ही करते होंगे भाई" वीडियो पर अब तक 5 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और 6000 से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को पसंद किया है

ये भी पढ़ें

इसे कहते हैं चलता फिरता Garden, नेचर लवर ऑटो चालक की लोगों ने किया तारीफ...

PREV

Recommended Stories

Eid 2024: चांद जैसी खूबसूरत हैं दुनिया की ये 6 मस्जिदें
इन जगहों पर मंडराती है मौत ! गर्मी में तापमान 50 डिग्री के पार