mynation_hindi

या खुदा .. ग़ालिब जिंदा होते तो इस तस्वीर को देखकर दोबारा मर जाते हैं

Published : Mar 21, 2024, 09:00 AM IST
या खुदा .. ग़ालिब जिंदा होते तो इस तस्वीर को देखकर दोबारा मर जाते हैं

सार

महिलाओं की तस्वीर की तारीफ करने के लिए अक्सर हम बहुत सारे मुहावरे का इस्तेमाल करते हैं, जैसे नागिन जैसी जुल्फे, सितारों जैसी आंखें, मतवाली चाल, इन सबको मिलाकर एक तस्वीर बनी है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है।

लखनऊ। सोशल मीडिया पर हर रोज हमें फनी वीडियो देखने को मिलते हैं कॉमेडी वीडियो देखने को मिलते हैं ट्रांजिक वीडियो देखने को मिलते हैं और कभी-कभी कुछ इतने इंस्पिरेशनल वीडियो देखने को मिलते हैं जिससे हमें काफी कुछ सीखने को मिलता है इस वक्त एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी। चलिए दिखाते हैं आपको इस वीडियो में ऐसा क्या है।

ग़ालिब की हसीना
इंस्टाग्राम पर Kips.k..bashinda नाम की यूजर अकाउंट से एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक तस्वीर बनी हुई है और नीचे लिखा हुआ ग़ालिब की हसीना। आप हमेशा से सुनते चले आए होंगे कि जब महिलाओं की तारीफ की जाती है तो कहा जाता है सुराही दार गर्दन, बात करते हैं तो फूल झड़ते हैं, सितारों जैसी आंखें , नागिन जैसे बाल।  इस सभी मुहावरे को इस तस्वीर में पॉइंट कर करके लिखा गया है।  तस्वीर में नाक पर लिखा गया सुतवार नाक, बाल पर लिखा गया नागिन जैसी जुल्फे, बाहों पर लिखा गया शाख जैसी बाहें और इन सब के साथ नीचे लिखा हुआ है गालिब के हसीन और उसके नीचे एक कार्टून की तस्वीर बनी हुई है जो लेटा हुआ है और यहां लिखा है गालिब अपनी हसीना को ताकता हुआ।


लोगों ने दिए अजब गजब रिएक्शन
वीडियो पर एक मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं 30000 लोगों ने लाइक किया है एक यूजर ने लिखा होते तो इस तस्वीर को देखकर दोबारा मर जाते, एक यूजर ने लिखा गालिब ने देख लिया तो उसकी रूबी तुम्हें नहीं छोड़ेगी, एक तीसरी यूज़र ने लिखा गालिब को यही मिली थी हमारी जिंदगी आजाद बनाने के लिए।

ये भी पढ़े

एस्कलेटर से नीचे उतर रहे थे चूहा महाराज , तभी रुक गई एस्कलेटर...

PREV

Latest Stories

Eid 2024: चांद जैसी खूबसूरत हैं दुनिया की ये 6 मस्जिदें
Eid 2024: चांद जैसी खूबसूरत हैं दुनिया की ये 6 मस्जिदें
इन जगहों पर मंडराती है मौत ! गर्मी में तापमान 50 डिग्री के पार
World Pet Day :इस कुत्ते को खरीदने में बिक जाएंगे बड़े-बड़े अरबपति