mynation_hindi

वायरल वीडियो: मां को गंगा स्नान कराने के लिए बेटा बना श्रवण कुमार

Published : Mar 07, 2024, 01:59 PM IST
वायरल वीडियो: मां को गंगा स्नान कराने के लिए बेटा बना श्रवण कुमार

सार

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़का अपनी बूढी मां  को कावड़ में बैठा कर गंगा स्नान करने ले जा रहा है।  रास्ते में किसी ने इस लड़के का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया अब लोग इस लड़के की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

बुलंदशहर। आज के समय में जब बुढ़ापे में मां-बाप अपने बच्चों को छोड़ देते हैं वृद्ध आश्रम की संख्या बढ़ रही हैं।  ऐसे में एक वीडियो वायरल हो रहा है जो हमें यह सोचने पर मजबूर कर देता है कि आज के युग में भी श्रवण कुमार जैसे बेटे हैं जो अपने मां-बाप को कंधे पर लादकर गंगा स्नान करने के लिए ले जा रहे हैं। वायरल वीडियो बुलंदशहर का बताया जा रहा है जानते हैं इस वीडियो के बारे में डिटेल।

मां की इच्छा पूरी करने के लिए बेटा बना श्रवण कुमार
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बेटा अपनी मां को कांवड़ पर बिठाकर गंगा स्नान करने के लिए ले जा रहा है।  कई लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया।  वीडियो छतारी के राजकुमार का बताया जा रहा है। कहा जा रहा है की मां ने बेटे से गंगा स्नान की इच्छा जताई तो बेटे ने कावड़ तैयार किया और मां की इच्छा पूरी करने के एक कावड़ बनाया।  कांवड़ में एक तरफ मां को बैठाया और दूसरी तरफ एक भारी  सामान बांधा ताकि  की कावड़ बैलेंस हो सके। और मां को कंधे पर लाद  कर गंगा स्नान करने के लिए निकल पड़ा यह युवक।  रास्ते में किसी ने इस युवक की वीडियो बना ली जो आप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।


पहले भी लोगों ने किया है पुण्य का काम 
पहले भी इस तरह की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं जब बेटे ने अपने मां-बाप की इच्छा पूरी करने के लिए मिलो का सफर तय कर उन्हें गोद में लाद कर उनकी इच्छा पूरी की है। फिलहाल इस युवक की सभी लोग तारीफ कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें

एक पराठा आधी कटोरी दाल छीन ले गए बंदर- लोग बोले नजर हटी दुर्घटना घटी...

PREV

Latest Stories

Eid 2024: चांद जैसी खूबसूरत हैं दुनिया की ये 6 मस्जिदें
इन जगहों पर मंडराती है मौत ! गर्मी में तापमान 50 डिग्री के पार
World Pet Day :इस कुत्ते को खरीदने में बिक जाएंगे बड़े-बड़े अरबपति