mynation_hindi

295 फीट की ऊंचाई पर कपल की लंच डेट, Video देख दहल जाएगा दिल

Anshika Tiwari |  
Published : Aug 28, 2023, 07:31 PM ISTUpdated : Aug 28, 2023, 07:34 PM IST
295 फीट की ऊंचाई पर कपल की लंच डेट, Video देख दहल जाएगा दिल

सार

सोशल मीडिया ऐसे वीडियो से भरा पड़ा है जो हमारी सांसे रोकने के लिए काफी हैं। वीडियो को देखकर ही अंचभे में पड़ जाते हैं तो उस जगह जाना और फोटो खींचना तो दूर की बात है। इसी बीच इंटरनेट पर एक वीडियो काफी ज्यादा सुर्खियों में है। जहां एक कपल आसमान में खाना खाता हुआ दिखा।

वायरल डेस्क। सोशल मीडिया ऐसे वीडियो से भरा पड़ा है जो हमारी सांसे रोकने के लिए काफी हैं। वीडियो को देखकर ही लोग अंचभे में पड़ जाते हैं तो उस जगह जाना और फोटो खींचना तो दूर की बात है। इसी बीच इंटरनेट पर एक वीडियो काफी ज्यादा सुर्खियों में है। जहां एक कपल आसमान में खाना खाता हुआ दिखा वो भी बड़े आराम से। कपल को झरने और प्रकृति की सुंदरता का मजा उठाते देखे जा सकता है।

295 फीट की ऊंचाई पर लटका कपल

दरअसल, वायरल हो रहे वीडयो में देखा जा सकता है कि एक कपल 295 फीट की ऊंचाई पर हवा में है और सामने सुंदर से वॉटरफॉल है। दोनों आसमान में लटकी टेबल पर खाने का लुफ्त उठा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मानें तो कपल ने 15 मिनट हवा में बिताने के लिए चार लाख रुपए खर्च किए। दोनों ने इस एडवेंचर के मजा उठाने की ठानी। इन पैसों में कपल की तस्वीरें क्लिक की गई और वीडियो बनाकर दिया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर JetBlack नाम के पेज एकाउंट ने शेयर किया है। आप भी देखिए ये वीडियो-

 


वीडियो देख उड़े लोगों के होश 

वहीं वीडियो को अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं। साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स कपल के इस एडवेंचर पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि- फ्री का पैसा हो तो इंसान क्या कुछ नहीं करता। अन्य ने लिखा, एडवेंचर के चक्कर में लोग अपनी जिंदगी से कुछ ज्यादा ही खेलने लगे हैं। फिलहाल आप इस एंडवेंचर डेट का मजा उठाना चाहेंगे या नहीं ? 

ये भी पढें- अब मौत के वक्त नहीं होगा दर्द, डॉक्टर ने बना डाली 'मौत की मशीन'

PREV

Recommended Stories

Eid 2024: चांद जैसी खूबसूरत हैं दुनिया की ये 6 मस्जिदें
Eid 2024: चांद जैसी खूबसूरत हैं दुनिया की ये 6 मस्जिदें
इन जगहों पर मंडराती है मौत ! गर्मी में तापमान 50 डिग्री के पार