कई बार तो हालात ऐसे हो जाते हैं कि इंसान खुद इच्छा मृत्यु की मांग करने लगता है। कई देशों में इच्छा मृत्यु मांगने का कानून है हालांकि भारत में इच्छा मृत्यु की मंजूरी नहीं दी जाती है। दूसरे देशों में लोगों को इच्छा मृत्यु मिल सकती है लेकिन कभी-कभी यह भी काफी पीड़ा दायक होती है और लोग तड़पते रहते हैं, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है एक ऐसी मशीन आ जाए जिसमें आप केवल एक बटन के सहारे दुनिया को अलविदा कह दें?
वायरल डेस्क। हम सभी जानते हैं मौत जिंदगी की कड़वी सच्चाई है हर किसी को एक न एक दिन यह दुनिया छोड़कर जानी है। लेकिन इसके बाद भी कोई मरना नहीं चाहता। कई बार तो हालात ऐसे हो जाते हैं कि इंसान खुद इच्छा मृत्यु की मांग करने लगता है। कई देशों में इच्छा मृत्यु मांगने का कानून है हालांकि भारत में इच्छा मृत्यु की मंजूरी नहीं दी जाती है। किसी ऐसी बीमारी से ग्रसित होना जो ला इलाज है, ऐसे में दूसरे देशों में लोगों को इच्छा मृत्यु मिल सकती है लेकिन कभी-कभी यह भी काफी पीड़ा दायक होती है और लोग तड़पते रहते हैं, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है एक ऐसी मशीन आ जाए जिसमें आप केवल एक बटन के सहारे दुनिया को अलविदा कह दें?
अब मशीन से मिलेगी मौत !
दरअसल, लोगों को आसानी से मृत्यु प्राप्त करने के लिए एक डॉक्टर ने मौत की मशीन तैयार की है। डॉक्टर का दावा है ताबूत की तरह देखने वाली इस मशीन में इंसान को डालते ही बस एक वचन दबाना होगा और फिर कुछ सेकंड में सब कुछ खत्म हो जाएगा। इस मशीन में इंसान को किसी भी तरह के दर्द का सावधान नहीं करना पड़ेगा। डॉक्टर का दावा है इच्छा मृत्यु मांगने वाले लोगों के लिए यह मशीन उन्हें शांतिपूर्वक करने का मौका देती है।
..still looking for that perfect place to die (..and marry)? pic.twitter.com/SMakInSUzx
— Philip Nitschke (@philipnitschke) February 16, 2023
कितनी है इस मशीन की कीमत?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मशीन एक गैस चैंबर की तरह है। जिसमें लगे उपकरण लोगों को बिना किसी दर्द की और शांतिपूर्ण करने के लिए मौका देंगे। इसकी कीमत 3 लाख से लेकर 6 लाख के बीच में होगी। कहां तो यह भी जा रहा है की सबसे पहले से स्विट्जरलैंड में पेश किया जाएगा क्योंकि वहां पर इच्छा मृत्यु कानूनी तौर पर मान्य है। ऐसे में ज्यादातर लोग इस मौत की मशीन के बारे में ज्यादा जानने के लिए इच्छुक है फिलहाल आने वाले दिनों में यह मशीन कितनी कारगर साबित होती है यह तो वक्त बताएगा।
ये भी पढ़ें- यहां पर सजता है दुनिया का सबसे बड़ा दुल्हन बाजार, वर्जिन लड़की की डिमांड
Last Updated Aug 28, 2023, 6:42 PM IST