mynation_hindi

मज़ेदार वायरल वीडियो- सुंदर आउटफिट पहनकर हाथी ने किया डांस

Published : Mar 06, 2024, 11:43 AM IST
मज़ेदार वायरल वीडियो- सुंदर आउटफिट पहनकर हाथी ने किया डांस

सार

सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा मजेदार वीडियो देखने को मिलते हैं। इंस्टाग्राम पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर 95 मिलियन व्यूज आ चुके हैं और इस वीडियो में एक हाथी म्यूजिक की बीट पर डांस कर रहा है।

केरला । आपने वह कहावत तो सुनी होगी मस्त हाथी झूमता चला। लेकिन क्या कभी हाथी को झूमते नाचते गाते देखा है, नहीं देखा है तो चलिए हम आपको दिखाते हैं एक हाथी को जो म्यूजिक की बीट पर ताल से ताल मिला रहा है और इस क्यूट हाथी का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है।

फैंसी ड्रेस में गजराज का डांस 

इंस्टाग्राम अकाउंट anil.arts से इस वीडियो को शेयर किया गया है जिसमें एक हाथी फैंसी ड्रेस पहने हुए म्यूजिक की धुन पर थिरक रहा है नाच रहा है और लोग उसको देखकर खुश हो रहे हैं। वीडियो में पीछे लोगों की भीड़ है जो हाथी को नाचते हुए देख रहे हैं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि यह किसी रिचुअल का वीडियो है तो कुछ लोगों का मानना है कि हाथी फेक है।

 

लोगों ने दिए रिएक्शन
इस वीडियो पर लोगों की तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं कुछ लोग वीडियो पर नाराज हो रहे हैं। उनका कहना है की हाथी को अगर प्यार से डांस करना सिखाया गया है तब तो ठीक है लेकिन अगर उसे डांस सीखने के लिए टॉर्चर किया गया है तो वह गलत है। वहीं कुछ पशु प्रेमी इस वीडियो का विरोध कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा शांत रहिए यह फेक है इसके अंदर दो आदमी है। वीडियो पर अब तक 95 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और 49 हज़ार से ज्यादा लोगों ने कमेंट किया है वही 8.3 मिलियन लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है।

ये भी पढें

मजेदार वायरल वीडियो- छोटा हाथी पर सवारी करता बड़ा हाथी, लोग बोले टाटा है तो भरोसा है...

PREV

Latest Stories

Eid 2024: चांद जैसी खूबसूरत हैं दुनिया की ये 6 मस्जिदें
Eid 2024: चांद जैसी खूबसूरत हैं दुनिया की ये 6 मस्जिदें
इन जगहों पर मंडराती है मौत ! गर्मी में तापमान 50 डिग्री के पार
World Pet Day :इस कुत्ते को खरीदने में बिक जाएंगे बड़े-बड़े अरबपति