
Zeecine award 2024: साल 2023 में बेहद पसंदीदा फिल्मों की लिस्ट में शामिल फिल्म 12वीं फेल को दर्शकों का खूब प्यार मिला। फिल्म में एक्ट्रेस मेधा शंकर की एक्टिंग और करेक्टर को खूब पसंद किया गया। एक्ट्रेस मेधा शंकर को फिल्म 12वीं फेल के लिए बेस्ट डेब्यू फीमेल एक्ट्रेस अवॉर्ड दिया गया है।फिल्म में 'श्रद्धा जोशी'का किरदार लोगों को इतना पसंद आया था कि लोगों ने मेधा को नेशनल क्रश का तमगा दे दिया था।
मेधा के लिए फिल्मों में नहीं थी राह आसान
मेधा शंकर के लिए इस राह तक पहुंचना आसान नहीं था। उन्होंने मुंबई में सर्वाइक करने के लिए कई तकलीफों को सहा। महाराष्ट्रियन फिल्मों से नाता रखने वाली मेधा नोएडा की रहने वाली हैं। एक्ट्रेस बचपन से ही एक्टिंग करने की शौकीन थीं। फैशन मैनेजमेंट में डिग्री हासिल करने के बाद मॉडलिंग से मेधा ने करियर की शुरुआत कर दी। मेधा को मुंबई आते ही काम तो मिलना शुरू हो गया था लेकिन कम काम उन्हें हताश कर रहा था। मेधा को कई प्रोजक्ट्स में रिजेक्शन झेलने पढ़े। महंगे शहर मुंबई में मेधा कार सर्वाइव करना मुश्किल हो गया था। उन्होंने एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में बताया था कि मुझे मुंबई में रहने के लिए पापा से पैसे मांगने पड़ते थे।
बबचपन से बनना चाहती थी एक्ट्रेस
मेधा शंकर ने अवॉर्ड मिलने की खुशी अपने इंस्टाग्राम में शेयर की। मेधा कहती हैं कि ये मेरा बचपन का सपना था। मैं विधू सर को ये महान मौका देने के लिए थैंक्स कहना चाहती हूं। साथ ही सभी ऑडियंस और फैंस को थैंक्स कहना चाहती हूं जिन्होंने 'श्रद्धा जोशी' को पसंद किया। मेधा आगे लिखती हैं कि आपका प्यार मेरे लिए बहुत कीमती है। मेधा ने अपना पहला अवॉर्ड अपनी मां के नाम किया।
ये भी पढ़ें:Zee cine awards 2024 में किंग खान का जलवा,जीता बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड...