मौनी रॉय बाहर हुईं ‘दबंग 3’ से, क्या ये एक्ट्रेस लेगी जगह?

Published : Jun 12, 2019, 11:57 AM IST
मौनी रॉय बाहर हुईं ‘दबंग 3’ से, क्या ये एक्ट्रेस लेगी जगह?

सार

खबर थी कि मलाइका अरोड़ा की जगह इस बार मौनी रॉय को ‘दबंग 3’ के आइटम सॉन्ग में लिया जाएगा। लेकिन अब मौनी रॉय का भी नाम बाहर हो गया है और सुनने में आया है कि उनकी जगह इस नई एक्ट्रेस को लेने का सोचा जा रहा है। 

सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'भारत' रिलीज हो चुकी है। अब फैंस सलमान खान की अगली फिल्म ‘दबंग 3’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की इस समय शूटिंग चल रही है और इससे जुड़ी खबरे सामने आती रहती है।   

फिल्म 'दबंग 3' को लेकर यह खबरें लगातार आती आई है कि अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप के बाद फिल्म से मलाइका अरोड़ा की छुट्टी कर दी गई है। इसके बाद चर्चा थी की मौनी रॉय फिल्म में आइटम सॉन्ग कर सकती हैं, लेकिन अब लगता है कि मौनी को भी फिल्म में जगह नहीं मिल पाई है। 

जानकारी के मुताबित अब 'दबंग 3' में सलमान खान के साथ आइटम नंबर 'मुन्ना बदनाम हुआ' में एक्ट्रेस वरीना हुसैन डांस करती नजर आएंगी। 

वरीना हुसैन सलमान की फिल्म 'लवयात्री' में एक्टर आयुष शर्मा के साथ नजर आ चुकी हैं। फिल्म के बाद वरीना रैप स्टार बादशाह के 'शी मूव इट लाइक' वीडियो में भी अपने डांस का जलवा बिखेर चुकी हैं। अब ऐसे में खबर है कि वरीना को दबंग के आइटम सॉन्ग के लिए चुने जाने के लिए सोचा जा रहा है। बता दें यह फिल्म 20 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो रही है।
 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद