mynation_hindi

आलिया भट्ट की बहन पूजा भट्ट हैं परेशान, 52 की उम्र में सिंगल रहने पर लोग खड़े करते हैं सवाल

Bhawana tripathi |  
Published : Mar 13, 2024, 12:09 PM IST
आलिया भट्ट की बहन पूजा भट्ट हैं परेशान, 52 की उम्र में सिंगल रहने पर लोग खड़े करते हैं सवाल

सार

महेश भट्ट की बेटी और आलिया भट्ट की सौतेली बहन पूजा भट्ट लोगों के सवालों से परेशान हैं। लोग अक्सर उनसे पूछते हैं कि आखिर आप अब तक अकेले क्यों हैं। इस बात का खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान किया। 

मनोरंजन। पूजा भट्ट के बारे में लोगों को अक्सर कम ही सुनने को मिलता है। सालों पहले फिल्मों में आने वाली पूजा भट्ट ने लंबा ब्रेक लेने के बाद दोबारा एक्टिंग शुरू की। उनके फैंस अक्सर जानना चाहते हैं कि पूजा भट्ट के जीवन में क्या चल रहा है। एक्ट्रेस को अब कुछ लोगों की बातों से बहुत परेशानी हुई है। हाल ही में पूजा भट्ट ने बॉलीवुड बबल से बातचीत में अपना दर्द बयां किया।


पूजा भट्ट ने दोबारा नहीं बसाया अपना घर
 

पूजा भट्ट ने साल 2003 में मनीष मखीजा के साथ शादी की थी। किन्हीं कारणों से दोनों के बीच में अनबन हो गई। साल 2014 में दोनों ने तलाक ले लिया। उसके बाद से आज तक पूजा भट्ट ने दोबारा शादी नहीं की। 52 साल की उम्र में भी एक्ट्रेस सिंगल हैं। ऐसे में फैंस या फिर आस-पास के लोग अक्सर पूजा के सिंगल होने पर क्वेश्चन करते हैं। पूजा भट्ट कहती हैं कि मैं सिंगल हूं तो इससे लोगों को क्या दिक्कत होती है। आज तक मैंने किसी से नहीं पूछा कि अब तक तुम मैरिड क्यों हो।

पूजा भट्ट- लोगों को रहती है हमेशा दिक्कत 

पूजा ने इंटरव्यू के दौरान कहां कि लोगों को हर बात से दिक्कत होती है। जब मैंने शादी की थी तब भी लोगों को दिक्कत थी। आज जब मैं इतने सालों से सिंगल हूं तो भी उन्हें दिक्कत है। आगे पूजा कहती हैं कि दुनिया को हमेशा कुछ न कुछ प्रॉब्लम रहेगी ही। इसलिए इस बात की परवाह नहीं करनी चाहिए। 

पार्टनर के आने से पहले खुद से करें प्यार

पूजा भट्ट का मानना है कि लाइफ में पार्टनर के आने से पहले खुद को प्यार करना सीख लेना चाहिए। अक्सर लोग खुद पर ध्यान नहीं देते हैं और दूसरों के जीवन को संवारने में लग जाते हैं। पूजा भट्ट मानती हैं कि पहले खुद पर ध्यान दें और उसके बाद ही पार्टनर के बारे में सोचें।

ये भी पढ़ें:रक्षित केजरीवाल संग मीरा चोपड़ा ने लिए फेरे, सामने आई पहली वेडिंग फोटोज...
 

PREV

Latest Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद
टीवी की अंगूरी भाभी के लिए पति ने छोड़ी नौकरी, फिर शादी के 19 साल बाद एक्ट्रेस ने छोड़ दिया पति..