रक्षित केजरीवाल संग मीरा चोपड़ा ने लिए फेरे, सामने आई पहली वेडिंग फोटोज

Bhawana tripathi |  
Published : Mar 12, 2024, 07:43 PM ISTUpdated : Mar 12, 2024, 07:53 PM IST
रक्षित केजरीवाल संग मीरा चोपड़ा ने लिए फेरे, सामने आई पहली वेडिंग फोटोज

सार

प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहन मीरा चोपड़ा की शादी की पिक्चर्स सामने आ गई हैं। उन्होंने आज जयपुर में बिजनेसमैन रक्षित केजरीवाल के साथ सात फेरे लिए। 

Meera chopra ties the knot with Rakshit Kejriwal:प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहन मीरा चोपड़ा की शादी की पिक्चर्स सामने आ गई हैं। उन्होंने आज जयपुर में बिजनेसमैन रक्षित केजरीवाल के साथ सात फेरे लिए। कपल ने एक साथ इंस्टाग्राम अकाउंट में शादी के फोटोज शेयर किए और साथ ही खूबसूरत कैप्शन भी लिखा। कैप्शन है- Forever now in happiness, fights, laughter, tears and lifetime of memories.......

हाथों में सजाई थी खूबसूरत मेहंदी

मीरा चोपड़ा की मेहंदी की फोटोज सोशल मीडिया में वायरल हुई थी। मेहंदी में उनके हसबैंड के नाम के साथ ही शिव भगवान के मंत्रों का उच्चारण दिख रहा था। कपल की प्री-वेडिंग 11 मार्च को शुरू हो गई थी। प्री-वेडिंग में संगीत सेरेमनी के साथ ही मेहंदी का आयोजन किया गया था। प्री-वेडिंग की तस्वारें सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई थी। मेहंदी सेरेमनी में खूब धमाल हुआ था। सिंगर राजा हसन सागर ने परफॉर्मेंस दे मीरा चोपड़ा की संगीत सेरेमनी को स्पेशल बना दिया। इंडिया टुडे से बातचीत में मीरा ने बताया था कि उन्होंने कुछ ही दोस्तों को इंवाइट किया है जो उनके परिवार की तरह हैं। माना जा रहा है कि शादी में प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा भी मौजूद थीं। 

फिल्मों में खास कमाल नहीं दिखा पाईं मीरा

अगर मीरा के फिल्मी करियर की बात की जाए तो उन्होंने 1920 लंदन, सेक्शन 375, कमाठीपुरा, सफेद जैसी फिल्मों में काम किया। उन्हें फिल्मों में कुछ खास नाम नहीं मिला। वहीं उनकी बहने प्रियंका चोपड़ा और परिणिती चोपड़ा ने एक्टिंग में नाम किया है। 

ये भी पढ़ें:इतने महंगे होटल में शादी करेंगे Kriti-Pulkit,किराया जान चकरा ......

भाईजान सलमान ईद में फिर से मचाएंगे धमाल, साल 2025 में आएगी बड़ी फिल्म,इन फिल्मों ने भी की थी बंपर कम...

 

 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद