mynation_hindi

टाइगर और श्रद्धा की ‘बागी 3’ में रितेश देशमुख की भी हुई एंट्री

Published : Jun 12, 2019, 01:01 PM ISTUpdated : Jun 12, 2019, 01:03 PM IST
टाइगर और श्रद्धा की ‘बागी 3’ में रितेश देशमुख की भी हुई एंट्री

सार

खबर आई है कि इस एक्शन ड्रामा फिल्म ‘बागी 3’ में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर के साथ रितेश देशमुख भी दिखाई देंगे।

टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘बागी’ का तीसरा पार्ट बनने जा रहा है। इसके पहले के दो पार्ट सुपरहिट साबित हुए थे। जिसके चलते टाइगर श्रॉफ को इंडस्ट्री में एक मुकाम हासिल हुआ था। इस फिल्म के बाद से ही टाइगर को लोग पसंद करने लगे थे और उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी बड़ गई थी। 

अब इस फिल्म से जुड़ी खबर आई है कि इस एक्शन ड्रामा फिल्म ‘बागी 3’ में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर के साथ रितेश देशमुख भी दिखाई देंगे।

प्रोड्यूसर साजिश नाडियाडवाला ने कहा कि वह रितेश के इस फिल्म का हिस्सा बनने से काफी रोमांचित हैं।

नाडियाडवाला ने एक बयान में कहा, ‘‘रितेश मेरी ‘हाउसफुल’ फिल्मों का हिस्सा रहे हैं और अब वह ‘बागी’ श्रृंखला से भी जुड़ गए हैं। ‘हाउसफुल’ और ‘हे बेबी’ के बाद उनके साथ यह मेरी छठी फिल्म होगी।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे बीच रिश्ते बहुत अच्छे हैं और उनके लिए ‘लय भारी’ (मराठी फिल्म) लिखना सुखद रहा। रितेश ने हमेशा अपनी भूमिकाएं शानदार तरीके से निभाई हैं और हम उनके इस फिल्म से जुड़ने से खुश हैं।’’ 

‘‘बागी’’ श्रृंखला की पहली फिल्म में श्रद्धा दिखाई दी थीं जबकि 2018 में आए इसके सीक्वल में दिशा पटानी दिखाई दी थीं। (INPUTS FROM PTI BHASHA)
 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद