mynation_hindi

अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, हैकर ने लिखा 'Love Pakistan'

Published : Jun 11, 2019, 10:01 AM ISTUpdated : Jun 11, 2019, 10:12 AM IST
अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, हैकर ने लिखा 'Love Pakistan'

सार

बॉलीवुड के शहनशाह अमिताभ बच्चन का ट्विटर हैंडल सोमवार को हैक हो गया। हैकर ने अकाउंट हैक करते ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर लगा थी। इसके अलावा भी बिग बी के अकाउंट से छेड़खानी की गई। 

बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस के साथ आए दिन अपनी तस्वीरें और विचार शेयर करते रहते हैं। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर बिग बी की फैन फ्लॉइंग भी बेहद है।

लेकिन आपको बता दें बिग बी का कल रात 11:30 बजे के करीब ट्विटर हैंडल हैक हो गया था। अकाउंट हैक करने वालों ने खुद को Ayyıldız Tim Turkish Cyber Army बताया। तुर्की हैकर्स ने अमिताभ बच्चन के ट्विटर हैंडल पर अमिताभ के फोटो को हटाकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का फोटो लगा दिया गया। इसके साथ ही हैकर्स ने ट्वीट में 'Love Pakistan' भी लिखा। 

हैकर ने अमिताभ के ट्विटर हैंडल से लिखा, यह पूरी दुनिया के लिए संदेश है। हम तुर्की फुटबॉलरों के प्रति आइसलैंड गणतंत्र के गैरजिम्मेदार व्यवहार की निंदा करते हैं। हम धीरे-धीरे से बोलते हैं। इसके साथ ही हैकर ने आगे लिखा कि हमने बड़ी जिम्मेदारी ली है और बड़े साइबर हमले की ओर आगाह किया है। वहीं, हैकर ने अपना पता अय्याल्दिज टिम तुर्की साइबर आर्मनी बताया है।

दूसरे ट्वीट में हैकर ने लिखा कि रमजान के महीने में उपवास करने वाले मुसलमानों पर बेरहमी से हमला करने वाला भारतीय राज्य इस उम्र में उम्माह मुहम्मद पर हमला कर रहा है। अब्दुल हामिद द्वारा भारतीय मुसलमानों को हमें सौंपा गया है। वहीं, दूसरे ट्वीट में उसने पाकिस्तान के लिए प्यार जताया है। 

हालांकि, कुछ देर बाद ट्विटर अकाउंट को रिकवर कर लिया गया है। जिसके बाद बिग बी ने हमेशा की तरह ट्वीट करना भी शुरू कर दिया है। हालांकि अमिताभ ने ट्विटर अकाउंट हैक होने वाली बात अपने किसी भी ट्वीट में नहीं की है। 

आपको बता दें जिस ग्रुप ने अमिताभ का अकाउंट हैक किया था। इससे पहले भी वह बॉलीवुड के सेलेब्स का अकाउंट हैक कर चुके हैं उनमें शाहिद कपूर और अनुपन खेर भी शामिल हैं।  
 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद