mynation_hindi

AR Rahman Exclusive: न्यू जनरेशन के लिए ग्लोबल म्यूजिक और फिल्म बनाने के लिए ये है सबसे बेहतर समय

Bhawana tripathi |  
Published : Mar 11, 2024, 04:14 PM IST
AR Rahman Exclusive:  न्यू जनरेशन के लिए ग्लोबल म्यूजिक और फिल्म बनाने के लिए ये है सबसे बेहतर समय

सार

हाल ही में इंडियन म्यूजिक कम्पोजर ए आर रहमान (Indian musical composer  A. R. Rahman) ने एशियानेट न्यूज से खास बातचीत की। इस बातचीत में ए आर रहमान ने अपने मलयालम इंडस्ट्री में लंबे समय बाद कमबैक के साथ ही म्यूजिक और आध्यात्म से जुड़ी बातों के बारे में जानकारी दी। 

AR Rahman Exclusive: ए आर रहमान को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। अपने संगीत, गीतकारी से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाने वाले ए आर रहमान ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। भारतीय संगीत को अंतराष्ट्रीय स्तर पर खास पहचान दिलाने वाले ए आर रहमान जल्द ही मलयालम इंड्स्ट्री में कमबैक करने वाले हैं। उन्होंने एशियानेट न्यूज के साथ विभिन्न मुद्दों में बात की। साथ ही संगीत के साथ आध्यात्म के जुड़ाव को बेहद सरल अंदाज में बयां किया। 

टेक्नोलॉजी केवल टूल है, स्प्रिचुएलिटी है इनर पार्ट
जब ए आर रहमान से उनके म्यूजिक और आध्यात्म के संबंध में प्रश्न पूछा गया तो ए आर रहमान कहते हैं कि म्यूजिक में अध्यात्म या स्प्रिचुएलिटी की कोई सीमा नहीं है। रहमान ये बात मानते हैं कि म्यूजिक बनाते समय टेक्नोलॉजी केवल टूल होती है जबकि उसे इनर फील के साथ बनाया जाता है। जिसे हम आध्यात्म से जोड़ सकते हैं। साथ ही ए आर रहमान ने 'ले मस्क' को एंबीशियस प्रोजक्ट बताया। 'ले मस्क' साल  2022 में आई एक इंडियन वर्चुअल रिएलटी थ्रिलर फिल्म थी जिसे ए आर रहमान ने को-प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया था। 

म्यूजिक की नेक्स्ट जेनरेशन हो रही है तैयार

ए आर रहमान ने The Sunshine Orchestra के बारे में बताते हुए कहा कि अक्सर हम वो चीजें एंजॉय करते हैं जो हमे पहले की जनरेशन दे कर जाती है। रहमान मानते हैं कि फाउंडेशन में नेक्स्ट जनरेशन की तैयारी चल रही है जो वर्ल्ड क्लास म्यूजिक तैयार कर सके। ताकि हमें रिकॉर्ड के लिए विदेश में जाने की जरूरत न पड़े। आगे ए आर रहमान ने बताया कि द सनसाइन  Orchestra यूएन में प्ले कर चुका है और साथ ही कई म्यूजिक कम्पोजर के साथ ही काम कर रहा है।  

ग्लोबल फेस बनने पर मिल जाती है आजादी

जब ए आर रहमान से पूछा गया कि ग्लोबल फेस बनने में क्या जिम्मेदारी बढ़ जाती है। रहमान कहते हैं कि इसमें आजादी है। मैंने पहले तमिल, तेलुगु, हिंदी से शुरू किया और फिर हॉलिवुड, चाइना तक में काम किया। इन सबसे मुझे खुद को परिभाषित करने का मौका मिला है। 

रहमान का मानना है कि केवल एक ही इंडस्ट्री का बनकर रहना सही नहीं है।जब आप दुनिया को कुछ नया दे सकते हैं तो एक ही जगह बंध कर न रहें। भारत के लिए म्यूजिक और मूवी को लेकर बहुत अच्छा समय आ गया है। आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर देश-दुनिया में अपनी पहचान बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें: ऑस्कर 2024 में इंडियन फैंस के लिए प्राउड मोमेंट, RRR का गाने 'नाटू नाटू' ने मचाया धमाल......
 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद