'मुझे हिंदू होने का सबूत देने की जरूरत नहीं', Munawar को गले लगाने पर Elvish Yadav को क्यों देनी पड़ी सफाई?

By Anshika Tiwari  |  First Published Mar 13, 2024, 2:45 PM IST

Elvish Yadav and Munawar Faruqui: यूट्यूबर एल्विश यादव लगातार विवादों में है। बीते दिनों वह सागर ठाकुर को पीटने के कारण चर्चा में रहे तो अब बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारूकी को गले लगाना उन्हें भारी पड़ गया है। 

इंटरटेनमेंट डेस्क। यूट्यूबर और Bigg Boss OTT के विनर रह चुके एल्विश यादव (Elvish Yadav) की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है। वह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते दिनों एल्विश का एक ट्यूबर सागर (मैक्सटर्न) (sagar thakur maxtern) को पीटने का वीडियो वायरल हुआ था  हालांकि मैक्सटर्न का मामला पुलिस तक पहुंचने पर एल्विश के तेवर ढीले पड़ गए थे और उन्होंने सागर ठाकुर के साथ सुलह कर दी थी पर अब वह दूसरे विवाद में फंसते दिखाई दे रहे हैं। जिसका कनेक्शन किसी और से नहीं बल्कि मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) से है। 

 

Isme to saaf saaf dikh Raha hai ki tumne gale nahi lagaya hai 🤣pic.twitter.com/CUddYmYkaz

— Ankit Verma (@TechyWicket)

 

सोशल मीडिया पर Elvish Yadav का वीडियो वायरल

दरअसल, इस वक्त इंटरनेट पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जहां एल्विश यादव Bigg Boss-17 के विनर मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) को गले लगाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दोनों स्टार क्रिकेट मैच के बाद मिलते हैं और आपस में गले लगकर एक-दूसरे का हाल पूछते हैं। जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। वैसे ही बखेड़ा खड़ हो गया। कुछ नेटिजंस को एल्विश का ये रवैया पंसद नहीं आया और वह उनके हिंदू होने पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। मामला इतना बढ़ गया कि एल्विश यादव को खुद सफाई देनी पड़ी। 

Ye tweet un logo ke liye hai jinhone meri last video nahi dekhi or abhi bhi lagta hai ki mene munawar ko gale lagaya balki saaf pata lagra hai aur me bta bhi chuka hu ki mene usko out karne pe chida ke bola aagye maze. Aur fir bhi log samjh nahi paare uske peeche ka context.

— Elvish Yadav (@ElvishYadav)

 

एल्विश यादव ने ट्वीट कर दी सफाई

सोशल मीडिया साइट एक्स (x) पर ट्वीट करते हुए एल्विश ने लिखा कि ने जिन्हें मेरी आखिरी वीडियो नहीं देखी और जिन्हें अभी तक ये लगता है कि मैंने मुनव्वर को गले लगाया बल्कि इससे साफ पता चल रहा है औ मैं उसको आउट करने पर चिढ़ा कर बोला था कि आ गए मजे और फिर भी लोग इसके पीछे का कॉन्टेक्सट समझ नहीं पा रहे हैं। एल्विश ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि मुझे लोगों को अपने हिंदू होने का सबूत देने की जरूरत नहीं है। मैंने हिंदुत्व की आवाज उठाने के लिए क्या कुछ नहीं किया ये आप सब जानते हैं। अगर अभी भी नहीं लोग समझ रह हैं तो मुझे खेद हैं। मैं बस इतना ही कहूंगा किसी के कहने पर यूं मैनिपुलेट ना हो। फिलहाल मुनव्वर को गले लगाना एल्विश के फैंस को पसंद नहीं आ रहा है। 

ये भी पढ़ें- आलिया भट्ट की बहन पूजा भट्ट हैं परेशान, 52 की उम्र में सिंगल रहने पर लोग खड़े करते हैं सवाल

click me!