mynation_hindi

मॉडल तानिया सिंह ने किया सुसाइड, IPL के इस क्रिकेटर पर गिर सकती है गाज...

Bhawana tripathi |  
Published : Feb 21, 2024, 01:42 PM ISTUpdated : Feb 21, 2024, 02:02 PM IST
मॉडल तानिया सिंह ने किया सुसाइड, IPL के इस क्रिकेटर पर गिर सकती है गाज...

सार

सूरत की फेमस मॉडल ने सुसाइड कर लिया है। अब पुलिस ने जांच के लिए IPL टीम सनराइजर्स हैदराबाद के प्लेयर अभिषेक शर्मा को समन भेज दिया है।

Model Tania Singh suicide: सूरत की फेमस मॉडल तानिया सिंह ने सुसाइड कर लिया है। उनकी मौत की पूछताछ के लिए IPL टीम सनराइजर्स हैदराबाद के प्लेयर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को समन भेजा गया है। बताया जा रहा है पुलिस आखिर कॉल की जांच के आधार पर ही क्रिकेटर से पूछताछ करेगी। 

तानिया के संपर्क में थे अभिषेक

फैशन डिजाइनर और मॉडल तानिया की उम्र 28 साल थी। तानिया इंस्टाग्राम में एक्टिव थीं। सुसाइड के बाद जांच में पुलिस को पता चला कि क्रिकेटर अभिषेक के साथ उनकी बातचीत होती थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले कुछ दिनों से अभिषेक और तान्या बात नहीं कर रहे थे। ऐसे में लास्ट कॉल डिटेल में अभिषेक का नंबर होने पर पुलिस जानकारी चाहती है। इसी कारण से क्रिकेटर अभिषेक को पूछताछ के लिए समन भेजा गया है।

देर रात घर आई थी मॉडल

फैशन डिजाइनिंग और मॉडलिंग की स्टडी कर रही मॉडल तानिया अपने रात में देर से आई थी। इसके बाद परिवार वाले ने उन्हें मरा हुआ पाया। ये सब देख परिवार सदमे में आ गया है। पुलिस जांच के माध्यम से क्रिकेटर और मॉडल के बीच लव एंगल की तलाश कर रही है। 

आपको बताते चले कि अभिषेक शर्मा ऑलराउंडर हैं। उन्होंने आईपीएल में 47 मैचों में 893 रन बनाएं हैं। अभिषेक अब तक 4 अर्धशतक बनाए हैं और 9 विकेट ले चुके हैं। 

ये भी पढ़ें:Rakul preet singh jackky bhagnani wedding: संगीत में शिल्पा और राज की पर्फॉमेंस, खाने का मीनू हुआ रिवील...

Ameen Sayani died:रेडियो की आवाज रहे अमीन सयानी का हुआ निधन...

 

PREV

Latest Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद
टीवी की अंगूरी भाभी के लिए पति ने छोड़ी नौकरी, फिर शादी के 19 साल बाद एक्ट्रेस ने छोड़ दिया पति..