इस बीमारी के कारण हुई पंकज उधास की मौत, कुछ ऐसे होते हैं बीमारी के लक्षण..

Bhawana tripathi |  
Published : Feb 26, 2024, 05:56 PM ISTUpdated : Feb 26, 2024, 06:01 PM IST
इस बीमारी के कारण हुई पंकज उधास की मौत, कुछ ऐसे होते हैं बीमारी के लक्षण..

सार

पंकज उधास (Pankaj Udhas Death) का आज 26 फरवरी को मुंबई में निधन हो गया। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें करीब चार महीने पहले से अग्नाशय का कैंसर हुआ था। 

Pankaj Udhas Death News: मशहूर गायक पंकज उधास का आज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया। उनकी बेटी ने सोशल मीडिया के जरिए खबर दी। कुछ दिनों से पंकज उधास बीमार चल रहे थे। पंकज ने अपनी बेहतरीन गायकी के दम पर पहचान बनाई। पद्मश्री पंकज उधास संगीत जगत का नायाब सितारा रहेंगे। एबीपी न्यूज मीडिया के अनुसार पंकज उधास को करीब चार महीने पहले अग्नाशय का कैंसर हुआ था। इस बीमारी के बारे में उन्हें पता था और वो इसका इलाज करा रहे थे। आइए जानते हैं कि आखिर अग्नाशय का कैंसर क्या होता है।  

इस बीमारी के कारण हुई पंकज उधास की मौत

अग्नाशय का कैंसर या पैंक्रियाज कैंसर पेट के एक हिस्से में होने वाला कैंसर है। हमारे शरीर में अग्नाशय एक अंग के रूप में स्थित होता है। ये अंग पेट के नीचे के हिस्से में होता है। अग्नाशय महत्वपूर्ण अंग इसलिए माना जाता है क्योंकि ये पाचन के लिए जरूरी एंजाइम बनाता है। अग्नाशय शुगर को ब्लड में कंट्रोल करने की अहम भूमिका भी निभाता है। अग्नाशय का कैंसर अंग में कोशिकाओं की अचानक से हुई वृद्दि या बढ़त के कारण होता है। जब कोशिकाओं के डीएनए को नुकसान पहुंचता है तो अंकन्ट्रोल सेल्स ग्रोथ शुरू हो जाती है। अगर शुरुआत में इस बीमारी का पता चल जाए तो व्यक्ति की जान बचाना मुमकिन होता है।

क्या होते हैं अग्नाशय कैंसर के लक्षण

अग्नाशय कैंसर के लक्षण बहुत धीमी गति से दिखते हैं। कुछ लोगों को तो इस बीमारी के लक्षण दिखते ही नहीं हैं। ट्यूमर का साइज जब बढ़ता है तो कुछ लक्षण दिख सकते हैं।

  • पेट में दर्द होना
  • जी मितलाना या उल्टी होना
  • वजन का कम होना
  • दस्त की समस्या
  • ज्यादा भूख लगना
  • यूरिन का रंग गहरा होना
  • कमजोरी
  • उलझन 

अग्नाशय कैंसर से बचने के लिए हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाना बहुत जरूरी है। अगर रोजाना हेल्दी डाइट के साथ ही वेट कंट्रोल में रखा जाए तो कई बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है। कुछ बुरी आदतें जैसे कि स्मोकिंग, अनहेल्दी डायट आदि को इग्नोर किया जाए तो ऐसी बीमारियों से काफी हद तक बचाव किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:'च‍िट्ठी आई है' के गायक कह गए अलविदा, गायक पंकज उधास का हुआ निधन...

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद