बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) हाल ही में दूसरी बार पेरेंट्स बने हैं। कुछ समय पहले विराट के साथ IPL खेल चुके एबी डिविलयर्स ने जानकारी दी थी कि विराट-अनुष्का दोबारा पेरेंट्स बनने वाले हैं। फिर कुछ दिनों बाद उन्होंने इस बात को गलत बताते हुए मांफी भी मांगी थी।
मनोरंजन। लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे कि बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा दूसरी बार मां बनने वाली हैं। आखिरकार गुड न्यूज आ ही गई। विराट और अनुष्का दूसरी बार पेरेंट्स बने हैं। अनुष्का ने बेटे को जन्म दिया है। दोनों ने बेटे का नाम अकाय (Akaay) रखा है। कुछ समय पहले विराट के साथ IPL खेल चुके एबी डिविलयर्स ने एक शो के दौरान विराट-अनुष्का के दूसरे बच्चे के बारे में जानकारी दी थी। फिर कुछ दिनों बाद उन्होंने इस बात को गलत बताते हुए मांफी भी मांगी थी।
आखिर क्यों मांगी एबी डिविलयर्स ने माफी?
विराट कुछ निजी कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट सिरीज नहीं खेल रहे थे। बाद में खबर आई थी कि उन्होंने पूरी टेस्ट सिरीज नहीं खेली थी। उनके ब्रेक को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। कयासों के बीच खबर फैल गई थी कि उनकी मां की तबियत खराब है लेकिन वो जानकारी भी गलत निकली थी। बाद में डिविलियर्स ने यूट्यूब शो के जरिए बताया कि विराट दूसरी बार पिता बनने वाले हैं इसलिए बिजी हैं। बाद में उन्होंने माना कि मैंने जो जानकारी दी है वो गलत है। जब बात सच निकली है तो ये समझना मुश्किल हैं कि आखिर डिविलियर्स ने मांफी क्यों मांगी?
बेटे का रखा है यूनीक नेम
मंगलवार 20 फरवरी को विराट-अनुष्का ने इंस्टाग्राम हैंडल से दूसरी बार पैरेंट्स बनने की जानकारी दी है। बेटे का जन्म 15 फरवरी को हुआ था। जब उन्होंने अपने बेटे का नाम बताया तो हर कोई अकाय (Akaay) नाम का मतलब जानना चाहता है। अकाय संस्कृत भाषा से लिया गया शब्द है जिसका अर्थ होता है 'शरीर या काया'। अकाय शब्द का तुर्की में अर्थ होता है 'शाइनिंग मून'।
हर तरफ से मिल रही हैं विराट-अनुष्का को बधाई
जब से विराट-अनुष्का की तरफ से गुड न्यूज दी गई है, उन्हें देश-दुनिया से बधाई मिल रही है। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज हो या फिर क्रिकेट जगत के लोग, सभी लोग कपल को ढेरो शुभकामनाएं भेज रहे हैं। पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर दे बधाई देते हुए लिखा है कि आपके खूबसूरत परिवार में एक अनमोल शख्स जुड़ गया है। इस अवसर पर आपको ढेरों बधाई। जैसा बच्चे के नाम खुशियों से भरा है वैसे ही आपके जीवन में अंतहीन खुशिया हो। दुनिया में आपका स्वागत है लिटिल चैंप!..
ये भी पढ़ें:गुड न्यूज: अनुष्का शर्मा-विराट कोहली दोबारा बने मम्मी-पापा, जानिए बेटे अकाय के नाम का क्या है मतलब?...