‘साहो’ का नया पोस्टर रिलीज, प्रभास के बाद श्रद्धा का दिखा दमदार अंदाज

फिल्म साहो का दूसरा पोस्टर रिलीज हो गया है। जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का दमदार अंदाज देखने को मिल रहा है।  

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों कई फिल्मों की शूटिंग कर रही हैं। श्रद्धा कपूर 'स्ट्रीट डांसर' के बाद जल्द ही फिल्म 'साहो' में भी नजर आएंगी। ऐसे में 'साहो' में श्रद्धा कपूर के किरदार से जुड़ा एक पोस्टर रिलीज हुआ है। 

इस पोस्टर में श्रद्धा कपूर काफी अलग और बेबाक अंदाज में नजर आ रही हैं। फिल्म ‘साहो’ का यह दूसरा पोस्टर है जो रिलीज हुआ है। इससे पहले सुपरस्टार प्रभास का पोस्टर रिलीज किया गया था। जिसे फैंस ने बेहद पसंद किया था। 

‘साहो’ में श्रद्धा और प्रभास मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। यह दोनों एक्टर्स पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर देखे जाएंगे। जो कि दर्शकों के लिए दिलचस्प साबित हो सकता है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

The teaser is out on June 13th! #SAAHO #15thAugWithSaaho @actorprabhas @sujeethsign ❤️🖤

A post shared by Shraddha (@shraddhakapoor) on Jun 10, 2019 at 3:39am PDT

फिल्म का नया पोस्टर रिलीज करते हुए श्रद्धा ने इस बात की भी जानकारी दी कि, फिल्म का टीजर 13 जून को रिलीज होगा। ऐसे में फैंस की बेसब्री और बड़ गई है। 

बता दें यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस जैसे खास मौके पर रिलीज होगी यानी 15 अगस्त को। इस फिल्म को भूषण कुमार, वी. वामशी कृष्णा रेड्डी, प्रमोद उप्पलपति प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसे डायरेक्ट सुजीत कर रहे हैं। 

फिल्म में श्रद्धा कपूर और साउथ के सुपर स्टार प्रभास के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, एवलिन शर्मा, चंकी पांडे और महेश मंजरेकर जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे। 
 

click me!