सलमान खान को बड़ा झटका, र‍िलीज के दूसरे द‍िन ‘भारत’ को लेकर आई बुरी खबर

Published : Jun 06, 2019, 02:14 PM ISTUpdated : Jun 06, 2019, 02:21 PM IST
सलमान खान को बड़ा झटका, र‍िलीज के दूसरे द‍िन ‘भारत’ को लेकर आई बुरी खबर

सार

सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ 5 जून को रिलीज हो गई है। फैंस को फिल्म खूब पसंद आ रही है और अब तक इसे लेकर पॉजिटिव रिव्यु ही सुनने को मिल रहे हैं। लेकिन अब जो फिल्म को लेकर बुरी खबर सामने आई है उसे सुनकर सलमान खान और फिल्ममेकर्स को झटका लग सकता है। 

सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ रिलीज हो गई है और फिल्म ने पहले दिन ही 40-42 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। फिल्म को लेकर अंदाजा लगाया है कि यह तीन सौ करोड़ के करीब कमाई करेगी। 

लेकिन अब जो फिल्म को लेकर खबर सामने आई है उससे यह कहना मुश्किल होगा कि फिल्म अब इतने करोड़ कमा पाएगी। क्योंकि खबर मिली है कि, फिल्म रिलीज  के दूसरे दिन ही ऑनलाइन लीक हो गई है। 

इंड‍ियन एक्सप्रेस की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक सलमान खान की फिल्म 'भारत’ को हैकिंग के ल‍िए बदनाम वेबसाइट, तमिल रॉकर्स ने लीक कर द‍िया है। ऑनलाइन लीक की घटना से ‘भारत’ के निर्माताओं को नुकसान उठाना पड़ सकता है। 
100 करोड़ के बजट में बनी सलमान खान की ‘भारत’ के लिए वैसे भी दोहरी चुनौती है। अब फिल्म का ऑनलाइन लीक होना निर्माताओं के लिए किसी झटके से कम नहीं है।

यह भी पढ़िए-सलमान खान ने भीड़ में बॉडीगार्ड को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल

बता दें तमिल रॉकर्स इसके पहले भी कई बड़ी फिल्मों को ऑनलाइन लीक कर चुका है। इस वेबसाइट के ख‍िलाफ कई श‍िकायत दर्ज कराई जा चुकी हैं। पिछले कुछ समय से ये देखा गया है कि फिल्में रिलीज होने के साथ ही लीक हो जा रही हैं। इससे इनकी कमाई पर बुरा असर पड़ रहा है। 

यह भी पढ़िए-Bharat Review: देखने से पहले जानिए कैसी है सलमान खान की 'भारत


 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद