सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'भारत' आज 5 जून को रिलीज हो चुकी है। फैंस फिल्म को देखने का इंतजार काफी समय से कर रहे थे, अगर आप भी फिल्म देखने वाले हैं तो पहले जान ले यह बातें।

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। इन दिनों फैंस को सलमान की भारत फिल्म को देखने का इंतजार था जो कि आज खत्म हुआ। 

फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग मंगलवार को मुंबई में रखी गई थी। जिसमें बॉलीवुड के तमाम कलाकार शामिल हुए थे। उनमें सुनील शेट्टी, अनिल कपूर, तब्बू, बॉबी देओल, सनी लियोनी, संजय लीला भंसाली, महेश मांजरेकर, जैकी श्रॉफ और कृति सेनन जैसे सितारे शुमार थे। फिल्म देखने के बाद न सिर्फ सेलेब्स ने इसकी काफी तारीफ की, बल्कि इसकी प्री-रिलीज शोज देखने के बाद लोगों ने भी सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफ की है।

सेलेब्स के बाद दर्शकों ने भी फिल्म की खूब तारीफ की है। अभी तक फिल्म को पॉजिटिव रिएक्शन ही मिल रहे हैं। जिससे यह तो साफ हो गया है कि सलमान की ओर से उनके फैंस को ईद के मौके पर बेहतरीन गिफ्त मिल गया है। इसके अलावा लगता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी ब्लॉकबस्टर हिट साबित होगी।

आइए देखते हैं यूजर्स के फिल्म को लेकर रिव्यू-

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…

क्या है फिल्म की कहानी-
फिल्म में आजादी के बाद के इतिहास की कहानी, एक आम आदमी के नजरिए से दिखाई गई है। फिल्म काफी इमोशनल है जो कि फिल्म को काफी बेहतरीन बनाती है। फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा तब्बू, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर और जैकी श्रॉफ भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है।