mynation_hindi

Shah Rukh Khan का फैन हॉलीवुड का बड़ा सिंगर,किंग खान के साथ किया डांस

Anshika Tiwari |  
Published : Mar 14, 2024, 12:50 PM ISTUpdated : Mar 14, 2024, 12:56 PM IST
Shah Rukh Khan का फैन हॉलीवुड का बड़ा सिंगर,किंग खान के साथ किया डांस

सार

Ed Sheeran Shah Rukh Khan Video: इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां बॉलीवुड के किंग खान (shah rukh khan) फेमस हॉलीवुड सिंगर एड शीरन (ED Sheeran) को अपना सिगनेचर पोज सिखाते हुए नजर आ रहे हैं। 

इंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड के किंग खान (shah rukh khan) की पॉपुलैरिटी केवल भारत में नहीं बल्कि दुनियाभर में हैं। उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। शाहरुख खान हॉलीवुड स्टार्स के कई बड़े स्टार्स संग नजर आ चुके हैं। अब एक बार फिर SRK ने कुछ ऐसा ही किया जिसे देखकर फैंस झूम उठे। दरअसल, शाहरुख हॉलीवुड के रोमाटिंग सिंगर किंग एड शीरन (ed sheeran) के साथ नजर आए। इतना ही दुनिया के दो बड़े स्टारों की मुलाकात देख हर कोई एक्साइटेड हो गया। वहीं शाहरुख खान ने एड शीरन को अपना ऑइकोनिक रोमांटिक पोज भी ( shah rukh khan ed sheeran video) सिखाया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए भारत हुए एड शीरन (Ed Sheeran concert mumbai) 

बता दें,हॉलीवुड के फेमस सिंगर एड शीरन इन दिनों भारत दौरे पर (Ed Sheeran India tour tickets) हैं। वह म्यूजिक कॉन्सर्ट के चलते इंडिया आए हुए हैं। इस दौरान वह बॉलीवुड के कई स्टार्स से भी मुलाकात कर रहे हैं। किंग खान के अलावा एड शीरन ने आयुष्मान खुराना और अरमान मलिक से भी मुलाकात की। बीती रात शरीन SRK से मिलने पहुंचे इस दौरान फराह खान भी मौजूद थीं। वहीं किंग खान और एड की मुलाकात बेहद खास रही। जहां वह उन्हें अपना ऑईकोनिक पोज सिखा रहे हैं। जबकि फराह खान इसका डायरेक्शन कर रही हैं। आप भी देखिए ये वीडियो-

 

 

एड शीरन ने शेयर किया वीडियो

हॉलीवुड सिंगर एड शीरन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ये वीडियो खुद शेयर किया है। देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया और कमेंट्स की बाढ़ आ गई। नेटिजंस खुशी से झूम उठे। फैंस SRK की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। वहीं शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो 2023 में बॉक्स ऑफिस पर किंग खान का जादू चला। पठान से लेकर जवान तक ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये। फिलहाल अभी के लिए एक्टर अपने आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी हैं। 

ये भी पढ़ें- TMKOC: 'बबीता जी' को टप्पू से हुआ प्यार,असल जिंदगी में Munmun Dutta ने Raj Anadkat से की सगाई


 

PREV

Latest Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद
टीवी की अंगूरी भाभी के लिए पति ने छोड़ी नौकरी, फिर शादी के 19 साल बाद एक्ट्रेस ने छोड़ दिया पति..