mynation_hindi

TMKOC: 'बबीता जी' को टप्पू से हुआ प्यार,असल जिंदगी में Munmun Dutta ने Raj Anadkat से की सगाई

Anshika Tiwari |  
Published : Mar 13, 2024, 06:08 PM ISTUpdated : Mar 13, 2024, 06:13 PM IST
TMKOC: 'बबीता जी' को टप्पू से हुआ प्यार,असल जिंदगी में Munmun Dutta ने Raj Anadkat से की सगाई

सार

Raj Anadkat and Munmun Dutta Relationship: टीवी जगत से आज हैरान करने वाली खबर सामने आई है। जहां फेमस टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी को टप्पू से असल जिंदगी में प्यार हो गया है। यहां तक उन्होंने सगाई भी कल ली है।   

इंटरटेनमेंट डेस्क। तारक महेता का उल्टा चश्मा में 'बबीता जी' को टप्पू से प्यार हो गया है,यहां तक उन्होंने सगाई भी कर ली है। ये कोई शो की कहानी नहीं बल्कि उनकी रियल लाइफ अपडेट है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने पर्दे पर जेठालाल के बेटे का किरदार निभाने वाले राज अनादकट (Raj Anadkat)से इंगेजमेंट (munmun dutta engagement) कर ली है। एक्ट्रेस टप्पू से उम्र में 9 साल बड़ी हैं। मुनमन दत्ता 36 तो राज 27 के (tapu and babita relationship age difference)  हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ने परिवार वालों की सहमति से रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है।

TV का फेमस शो है तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah)

तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी का फेमस शो है। जो लगभग 15 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। छोटे से छोटा बच्चा भी शो के एक-एक किरदार से वाकिफ है। वहीं मुनमुन दत्ता बबिता जी का रोल प्ले करती हैं। जबकि राज ने दिलीप जोश यानी जेठालाल के बेटे टप्पू का किरदार निभाया था। हालांकि उन्होंने 2022 में शो छोड़ दिया था। शो के बीच बबिता जी और टप्पू के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थीं। यहां तक कई रिपोर्ट्स में दोनों के लव अफेयर का भी दावा किया था (raj anadkat and munmun dutta relationship)  हालांकि इस बारे में कभी दोनों में किसी ने कोई रिएक्शन नहीं दिया। 

2021 से राज अनादकट को डेट कर रही मुनमुन दत्ता

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुनमुन दत्ता और राज अनादकट 2021 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। जब राज ने शो में एंट्री ली थी। तब से वह बबिता जी के दीवाने हो गए थे हालांकि जब 2021 में दोनों के अफेयर की खबरें सामने आई थीं (tapu and babita relationship news) तो एक्ट्रेस इस पर कड़ा रिएक्शन देते हुए इस खारिज कर दिया और सोशल मीडिया हैंडल से इस खबर का खंडन भी किया था लेकिन अब लवबर्ड्स ने अपने रिश्ते को एक कदम और आगे ले जाने की ठानी है। बहरहाल दोनों की सगाई खबर सुनकर फैंस शॉक्ड हो गए हैं। 

ये भी पढ़ें- 'मुझे हिंदू होने का सबूत देने की जरूरत नहीं', Munawar को गले लगाने पर Elvish Yadav को क्यों देनी पड़ी सफाई?

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद