mynation_hindi

Yodha Movie Review: सिद्धार्थ मल्होत्रा के भरोसे 'योद्धा',एक्शन से लूटी लाइमलाइट

Anshika Tiwari |  
Published : Mar 15, 2024, 12:25 PM IST
Yodha Movie Review: सिद्धार्थ मल्होत्रा के भरोसे 'योद्धा',एक्शन से लूटी लाइमलाइट

सार

Yodha Movie Review: सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है। उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म योद्धा (Yodha) रिलीज हो गई है। मूवी में दिशा पाटनी और राशि खन्ना भी दिखाएंगी वहीं सिद्धार्थ का एक्शन देख दर्शक हैरान रह गए। 

Yodha Review in Hindi: जिस फिल्म का इंतजार दर्शक लंबे वक्त से कर रहे थे वह आखिरकार रिलीज हो गई है। एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) स्टारर मूवी योद्धा (Yodha) शुक्रवार यानी 15 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। फिल्म में दमदार एक्शन दर्शकों को रोमाचिंत करने वाला है। सिद्धार्थ के साथ दिशा पाटनी (Disha Patani) और राशि खन्ना (Rashi Khanna) भी अहम भूमिका में हैं। जबकि डायरेक्शन पुष्कर ओझा और और सांगर अंबरे ने किया है। 

थ्रिल-एक्शन,देशभक्ति से लबरेज फिल्म योद्धा की कहानी (Yodha Movie Review)

योद्धा (Yodha) की कहानी देशभक्ति पर आधारित है। जहां एक जवान अपने देश के लिए जान देने के लिए भी तैयार है। फिल्म स्टोरी प्लेन हाइजैक के इर्द-गिर्द घूमती है और सिद्धार्थ मल्होत्रा उसकी सुरक्षा के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं। ऐसे में देशभक्ति का डोज दर्शकों को पसंद आ सकता है और फिल्म सुपरहिट हो सकती है। 

वर्दी में सिद्धार्त मल्होत्रा की वापसी

फिल्म योद्धा को सिद्धार्थ मल्होत्रा की फैन-फालोंइग का भी फायदा मिल सकता है। वह एक बार वर्दी में दिखाई दिए हैं। इससे पहलें शेरशाह (Shershaah) में कियारा आडवाणी के साथ विक्रम बत्त्रा के करिदार में नजर आए थे। जिसके गानों से लेकर फिल्म तक ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और सिद्धार्थ के करियर को उड़ान मिली थी। हालांकि इससे पहले वह अय्यारी और रोहित शेट्टी की वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स (Indian Police Force) में वर्दी पहने नजर आए थे। ऐसे में उनकी एक्टिंग फैंस को पसंद आ सकती हैं। 

योद्धा के लिए दर्शकों में अलग दिलचस्पी

दरअसल,फिल्म योद्धा के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जमकर प्रमोशन किया है। वहीं इस दौरान उन्होंने खुलासा किया था कि जवान का किरदार निभाने और एक्शन के लिए उन्होंने अफ्रीकन ट्रेनर से स्पेशल ट्रेनिंग ली है ताकि फिल्म में गन मशीन और चाकू का सही टेक्निक से यूज किया जा सके। एक्टर का एक्शन देखने के लिए फैंस में अलग दिलचस्पी है। वह एक्शन लवर इस फिल्म को जरुर देखना चाहेंगे। 

सिद्धार्ख मल्होत्रा के साथ राशि खाना-दिशा पाटनी की जोड़ी

योद्धा में सिद्धार्थ के अलावा राशी खन्ना और दिशा पाटनी भी दमदार एक्टिंग करते हुए दिखाई (Yodha film cast and crew) देंगी। फैंस एक्साइटेड हैं कि किसके साथ सिद्धार्थ ऑन स्क्रीन ज्यादा अच्छे लगते हैं। तो कुल मिलाकर, योद्धा में वो सभी ऐलीमेंट हैं जो दर्शकों को बांधे रखती हैं। वहीं योद्धा को IMDb ने 8.5 रेटिंग (Yodha Review IMDB) दी है। 

ये भी पढ़ें- Aamir Khan Birthday: इन फिल्मों से थी आमिर खान को बहुत उम्मीदें लेकिन हो गई सुपर फ्लॉप...

 

PREV

Latest Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद
टीवी की अंगूरी भाभी के लिए पति ने छोड़ी नौकरी, फिर शादी के 19 साल बाद एक्ट्रेस ने छोड़ दिया पति..