Aamir Khan 59 Birthday: आमिर खान आज अपना 59वां बर्थडे मना रहे हैं। मुबंई में जन्में आमिर खान बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्में दी। उनके उम्दा अभिनय और अलग स्क्रिप्ट का चयन करने के कारण ही मिस्टर परफेक्शनिस्ट का तमगा दिया गया। हांलाकि आमिर खान की कई फिल्में अटकी रहीं तो कुछ फ्लॉप भी हुईं। आइए जानते हैं कि आमिर खान की किन फिल्मों उम्मीद के मुताबिक परफॉर्म नहीं किया। 

मंगल पांडे से थी आमिर खान को बहुत उम्मीदें
फिल्म मंगल पांडे-द राइजिंग एक पीरियड मूवी थी। रिलीज से पहले हर तरफ ये चर्चा थी कि ये फिल्म ब्लॉक बस्टर साबित होगी। इसके उलट फिल्म बुरी तरह पिट गई। उस समय फिल्म ने करीब 27 करोड़ का कलेक्शन किया था। 

 

लाल सिंह चड्ढा भी नहीं दिखा पाई अपना जादू

आमिर खान की डिजास्टर फिल्मों में एक और नाम है लाल सिंह चड्ढा का। लाल सिंह  चड्ढा ऑस्कर विनिंग हॉलीवुड फिल्म का रीमेक होने के बावजूद फैंस को पसंद नहीं आई। इस फिल्म में आमिर खान के अपोजिट करीना कपूर थीं।

 

भारी भरकम बजट में बनी थी 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' 

अमिताभ बच्चन के साथ आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की रिलीज से पहले आमिर खान के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जब फिल्म रिलीज हुई तो निगेटिव रिव्यू को मानों बाढ़ आ गई हो। फिल्म के फ्लॉप होने की जिम्मेदारी आमिर खान ने ली थी। 

फिल्म धोबी घाट का हुआ था बुरा हाल

आमिर खान की फिल्म धोबी घाट की भी रिलीज से पहले बहुत चर्चा थी। फिल्म धोबी घाट में एक्टर प्रतीक बब्बर, मोनिका डोगर लीड रोल में थे। इस फिल्म को आमिर खान की एक्स-वाइफ किरण राव ने डायरेक्ट किया था। फिल्म रिलीज के बाद बुरी तरह से पिट गई थी। 

लाल सिंह चड्ढा के बुरी तरह से फ्लॉप होने के बाद आमिर खान ने फिल्मों से ब्रेक लिया था। उम्मीद जताई जा रही है कि साल 2024 में आमिर क्रिसमस तक कमबैक कर सकते हैं।