mynation_hindi

पाकिस्तान के कप्तान सरफराज बोले, 'भारत से वर्ल्ड कप में पहली बार नहीं हारे, चलता है'

Published : Jun 22, 2019, 09:32 PM IST
पाकिस्तान के कप्तान सरफराज बोले, 'भारत  से वर्ल्ड कप में पहली बार नहीं हारे, चलता है'

सार

पाकिस्तानी टीम ने अभी तक वर्ल्ड कप में पांच में से एक ही मैच जीता है। भारत से 89 रन से मिली हार के बाद उसे काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है।

पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस अभी तक विश्वकप में भारत से मिली हार से गमजदा हैं। पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को खरी खोटी सुनाने का सिलसिला जारी है। इस बीच पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद एक ऐसा बयान दे दिया है, जिससे उनके फैंस का पारा चढ़ सकता है। 

सरफराज ने कहा है कि उनकी टीम विश्व कप में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से मिली हार से चिंतित नहीं है। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को अच्छे प्रदर्शन का यकीन है।

पाकिस्तान ने अभी तक पांच में से एक ही मैच जीता है लेकिन भारत से 89 रन से मिली हार के बाद उसे काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है। सरफराज ने कहा कि वह पहली बार विश्व कप में भारत से नहीं हारे है और यह सब चलता है। उन्होंने आईसीसी की वेबसाइट पर कहा,‘भारत के खिलाफ मैच के बाद से भी सब कुछ ठीक है।’ 

सरफराज ने कहा कि पाकिस्तान के पीएम और पूर्व क्रिकेट कप्तान इमरान खान की टॉस जीतकर बैटिंग करने की सलाह न मानने का भी टीम को अफसोस नहीं है।

उन्होंने कहा,‘मनोवैज्ञानिक रूप में भारत के खिलाफ हारने से पाकिस्तान के कप्तान पर काफी दबाव पड़ता है। लोगों को लगता है कि हम हार गए लेकिन हम विश्व कप में पहली बार हम भारत से नहीं हारे। यह सब चलता है। उम्मीद है कि हम वापसी करेंगे।’ भारत से हारने के एक सप्ताह बाद पाकिस्तानी टीम यह मैच खेलेगी। 

सरफराज ने कहा,‘भारत से मिली हार हमारे लिये कठिन थी लेकिन मैच के बाद हमने अपने खिलाड़ियों को दो दिन का आराम दिया। उसके बाद से हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं।’ 

उन्होंने कहा,‘टीम का मनोबल काफी ऊंचा है। हम मैच दर मैच फोकस कर रहे हैं और उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका को हराएंगे। अभी हमारे लिए दरवाजे बंद नहीं हुए हैं।’ (इनपुट पीटीआई)
 

PREV

Recommended Stories

60 सेकेंड रूल से 'धर्मसंकट' में गेदबाज, यूं बना परेशानी का सबब
60 सेकेंड रूल से 'धर्मसंकट' में गेदबाज, यूं बना परेशानी का सबब
कुमार संगकारा बोले- सौरव गांगुली को बनना चाहिए ICC चेयरमैन, तो गावस्कर ने BCCI अध्यक्ष पद के लिए जताई सहमति
कुमार संगकारा बोले- सौरव गांगुली को बनना चाहिए ICC चेयरमैन, तो गावस्कर ने BCCI अध्यक्ष पद के लिए जताई सहमति