भारत से हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर मुसीबतों का पहाड़

By Team MyNation  |  First Published Jun 19, 2019, 4:23 PM IST

वर्ल्ड कप में भारत से हारने के बाद पाकिस्तान की टीम पर कई तरह की आफत आ गई है। वहां की एक अदालत में पूरी क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। साथ ही कोच और सेलेक्शन कमेटी पर भी गाज गिरनी तय है। 
 

नई दिल्ली: आईसीसी वर्ल्ड कप में भारत के हाथों मिली हार पाकिस्तान को बेहद भारी पड़ रही है। वहां के पंजाब राज्य के गुजरांवाला के सिविल कोर्ट में पूरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ अर्जी दाखिल की गई है। जिसमें मांग की गई है कि पूरी पाकिस्तान टीम पर प्रतिबंध लगाया जाए। 

याचिकाकर्ता का गुस्सा सिर्फ खिलाड़ियों के ही प्रति नहीं है। उसने खिलाड़ियों को चुनने वाली सेलेक्शन कमेटी को भी तत्काल प्रभाव से भंग किए जाने की मांग की है। इस कमेटी के अध्यक्ष पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान इंजमाम उल हक हैं। 

याचिकाकर्ता की इस मांग पर गुजरांवाला सिविल कोर्ट ने कार्रवाई भी शुरु कर दी है। अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों को समन भेज दिया है। 

पाकिस्तान की अदालत का यह कड़ा रुख वहां भारत के प्रति हार पर लोगों के बीच फैली नाराजगी को दिखाता है। लेकिन पाकिस्तान टीम की मुसीबत इतने पर ही खत्म होती हुई नहीं दिख रही है। 

पाकिस्तान के अखबारों में छपी रिपोर्ट के मुताबिक भारत से हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम मैनेजमेंट में कई तरह के बड़े बदलाव का फैसला किया है। यह बदलाव लाहौर में होने वाली बैठक के बाद सार्वजनिक रुप से घोषित किए जा सकते हैं। 

मीडिया की अटकलों के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टीम के कोच और चयनकर्ताओं को भी हटा सकता है। यही नहीं पूरी सेलेक्शन कमेटी पर भी बर्खास्त होने का खतरा मंडरा रहा है। 

पाकिस्तान में भारत से मिली हार के खिलाफ इतना गुस्सा है कि पीसीबी गवर्निंग बोर्ड की बैठक के लिए उसके मैनेजिंग डायरेक्टर वसीम खान ने अपना विदेश दौरा भी आधा छोड़ दिया है। वह लाहौर में होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए पाकिस्तान पहुंच चुके हैं। 

click me!