‘राम मंदिर के रास्ते में रोड़ा अटकाने के लिए जजों को डरा रही है कांग्रेस’

By Team MyNationFirst Published Nov 25, 2018, 3:43 PM IST
Highlights

अलवर चुनाव प्रचार कर रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर नहीं बनने देने के लिए कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों को महाभियोग का डर दिखा रही है।  

अलवर— प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के अलवर में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने राम मंदिर को सुप्रीम कोर्ट में टालने और जातिवाद फैलाने का आरोप कांग्रेस पर लगाया। पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या मामले को लेकर कहा कि कांग्रेस खतरनाक खेल कर रही है। सुप्रीम कोर्ट अयोध्या पर लोगों की बात सुनकर फैसला करना चाहती है, लेकिन कांग्रेस महाभियोग लाकर सुप्रीम कोर्ट के जजों को डरा रही है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि राज्यसभा में अपनी ताकत दिखाकर अयोध्या पर अपने पक्ष में फैसला चाहती है। इसलिए मैं कहता हूं कि सुप्रीम कोर्ट के जज कांग्रेस के खेल से डरे नहीं। कांग्रेस का न्यायिक प्रक्रिया में दखल देने का पुराना खेल है। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों के खिलाफ महाभियोग के नाम से डराने का एक नया और खतरनाक खेल शुरू किया है।

 

Jab SC ka koi judge Ayodhya jaise gambheer samvedansheel maslo mein, desh ko nyaya dilane ki disha mein sabko sunna chahte hain to Congress ke Rajya Sabha ke vakeel SC ke nyaayamurtiyo ke khilaf impeachment la kar ke unko darate dhamkate hain: PM Narendra Modi in Alwar pic.twitter.com/YftHIkv2k1

— ANI (@ANI)

मोदी ने राजस्थान के अलवर में एक चुनावी रैली में कहा कि कांग्रेस ने अब नया खेल शुरू किया है  जब सुप्रीम कोर्ट का कोई जज अयोध्या जैसे संवेदनशील मुद्दे पर देश को न्याय दिलाने की दिशा में सबको सुनना चाहता है तो कांग्रेस के राज्यसभा के वकील सुप्रीम कोर्ट के जजों को डराते धमकाते हैं।

उन्होंने कहा कांग्रेस उच्चतम न्यायालय के बड़े वकीलों को राज्यसभा का सदस्य बनाती है और वह सदस्य उन न्यायाधीशों को महाभियोग के नाम से डराने का नया खेल खेल रहे हैं जो न्यायाधीश उनके राजनैतिक इरादों के अनुसार कार्य नहीं करते।

click me!