राजस्थान विधानसभा चुनाव- भाजपा ने जारी की 24 उम्मीदवारों की चौथी सूची, नौ मौजूदा विधायकों का टिकट कटा

By Team MyNationFirst Published Nov 19, 2018, 10:38 AM IST
Highlights

भाजपा की ओर से जारी 24 उम्मीदवारों की चौथी सूची में विधानसभा में भाजपा के उप सचेतक एवं सुमेरपुर विधायक मदन राठौड़, राजपूत नेता और लाडपुरा विधायक भवानी सिंह राजावत सहित भाजपा के नौ मौजूदा विधायकों का टिकट काटा गया है।

जयपुर—राजस्थान में होने जा रहे विधान सभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी। 7 दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये भाजपा की ओर से जारी चौथी सूची में इस लिस्ट में तीन बाहरी उम्मीदवारों को भी टिकट दिया है तथा नौ मौजूदा विधायकों का टिकट काटा गया है।

भाजपा की ओर से जारी 24 उम्मीदवारों की चौथी सूची में विधानसभा में भाजपा के उप सचेतक एवं सुमेरपुर विधायक मदन राठौड़, राजपूत नेता और लाडपुरा विधायक भवानी सिंह राजावत सहित भाजपा के नौ मौजूदा विधायकों का टिकट काटा गया है।

Bharatiya Janata Party (BJP) releases fourth list of 24 candidates for . pic.twitter.com/8pe1W0lSKn

— ANI (@ANI)

 

भाजपा की सूची में जयपुर के मेयर अशोक लाहोटी को सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है। 2013 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर घनश्याम तिवाड़ी ने जीत दर्ज की थी। तिवाड़ी ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ मनमुटाव के चलते भाजपा छोड़ भारत वाहिनी पार्टी का गठन किया था।

सूची में तीन मौजूदा विधायक सुजानगढ़ से खेमाराम मेघवाल, दौसा से शंकर शर्मा, और गंगापुर सिटी से मान सिंह गुर्जर को शामिल किया गया है।

भाजपा ने पूर्व कांग्रेस सांसद इज्यराज सिंह की पत्नी कल्पना देवी को कोटा की लाडपुरा विधानसभा सीट से टिकट देकर पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं, रविवार शाम भाजपा में शामिल हुईं पूर्व कांग्रेस विधायक ममता शर्मा को पिपलदा से भाजपा का उम्मीदवार बनाया गया है।

पार्टी की चौथी सूची में शामिल कांग्रेस के पूर्व सांसद इज्यराज सिंह और उनकी पत्नी कल्पना ने कोटा में सवांददाताओं से बातचीत में कहा कि वे पार्टी के निर्देशानुसार काम करेंगे और क्षेत्र में विकास के लिये मतदाताओं से वोट मांगेंगे।

भाजपा की ओर जारी अब तक चार सूचियों में 200 विधानसभा सीटों में से 194 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है। राजस्थान में सात दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये सोमवार को नामांकन भरने की अंतिम तिथि है।
 

click me!