उमा भारती बोलीं- राम मंदिर पर सिर्फ बीजेपी का एकाधिकार नहीं, औवेसी और आजम खान भी सहयोग करें

By Team MyNationFirst Published Nov 26, 2018, 9:41 AM IST
Highlights

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंची केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि इस मामले पर आजम खान को भी आगे आना चाहिए।

होशंगाबाद--अयोध्या में राम मंदिर बनाने की मांग जोर पकड़ती जा रही है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है राम हमारे पेटेंट नहीं है। इस मामले पर समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और अकाली दल सहित सभी पार्टियों को साथ आना चाहिए।

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंची केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि इस मामले पर आजम खान को भी आगे आना चाहिए।

 

Yes, I appreciate for his effort. BJP doesn't have a patent on Ram Mandir, Lord Ram is of all. I appeal to everyone including SP, BSP, Akali Dal, Owaisi, Azam Khan etc to come forward and support the construction of the temple: Uma Bharti, Union Minister (25.11) pic.twitter.com/LQcpPafdBR

— ANI (@ANI)

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर रविवार को संतों का सम्मेलन हुआ। विश्व हिंदू परिषद के अलावा शिवसेना के कार्यकर्ता भी इस मौके पर अयोध्या में जमा हुए। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी दो दिन के दौरे पर अयोध्या पहुंचे थे। अयोध्या में उन्होंने सरकार से कानून बनाकर मंदिर निर्माण करने की मांग की। 

वीएचपी और शिवसेना के सैकड़ों कार्यकर्ता अयोध्या में डेरा डाले हुए हैं। सरकार पर दबाव बनाने के लिए वीएचपी की अगुवाई में धर्मसभा राम की नगरी में हुई। 

वीएचपी, आरएसएस और बजरंग दल के हजारों कार्यकर्ता देशभर से बसों और ट्रेनों के जरिए धर्मसभा में हिस्सा लेने के लिए अयोध्या के कारसेवकपुरम में बड़े भक्तमाल की बगिया में इकट्ठा हैं। वहीं, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी दो दिन के दौरे पर अयोध्या पहुंचे थे।

धर्म सभा में भाग लेने वाले तमाम संतों एवं धर्माचार्यों ने जोर देकर कहा कि मंदिर निर्माण के लिए अब और इंतजार नहीं किया जा सकता है और उसकी भव्यता से भी किसी भी तरह के समझौते की कोई गुंजाइश नहीं है। 

धर्म सभा में शिरकत करने वाले साधु-संतों और धर्माचार्यों ने कहा कि उन्होंने यहां की मिट्टी पर संकल्प लिया है कि वह राम मंदिर निर्माण के संदेश को पूरे देश में फैलाएंगे।
 

click me!