सनी लियोनी की ज़िन्दगी से जुड़े राज़

 
Published : Jul 11, 2018, 08:12 PM IST
सनी लियोनी की ज़िन्दगी से जुड़े राज़

सार

सनी लियोनी की ज़िन्दगी पर आधारित फिल्म जल्द ही बडे पर्दे पर आने वाली हैं। अगर आप फिल्म देखने के बारे में सोच रहे हैं तो जाने से पहले सनी के बारे कुछ बाते जान लें।

सनी लियोनी की ज़िन्दगी पर आधारित फिल्म जल्द ही बडे पर्दे पर आने वाली हैं। अगर आप फिल्म देखने के बारे में सोच रहे हैं तो जाने से पहले सनी के बारे कुछ बाते जान लें।

सनी लियोनी का असली नाम करनदीप कौर है। सन्नी के पास कनाडा और अमेरिका दो देशों की नागरिकता है। 
सन्नी वयस्क फिल्मों में आने से पहले किशोरावस्था में अमेरिका में एक जर्मन बेकरी में काम किया करती थी।

बालीवुड में जुड़ने से पहले सनी एडल्ट फिल्मों में काम करती थी। यह मैक्सिम के 2010 में 12 शीर्ष अभिनेत्रियों में शामिल थी। साथ ही वह फिल्मों और टीवी शो में भी काम कर चुकी थी। 
भारत आने के बाद रियलिटी शो बिग बॉस और महेश भट्ट की फिल्‍म जिस्म-२ में काम करने के बाद चर्चा में गई।

सनी को नर्स बनने का शौक था लेकिन किस्मत इन्हें मॉडलिंग की दुनिया में लेकर आ गई। सनी को कई पत्रिकाओं ने कवर पेज पर जगह दी जिसके बाद वह स्टार बन गई।
बिग बास में आने के बाद सनी की पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ी कि उस समय गूगल सिर्फ सनी लियोनी के सर्च से भरा पड़ा था। सनी के ट्विटर अकाउंट पर 2 दिन के अंदर 8000 नए फॉलोवर जुड़ गए थे।

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद