mynation_hindi

पहले दिशा पटानी तो अब कैटरीना कैफ के साथ रोमांस करते दिखे सलमान खान

Published : May 01, 2019, 10:04 AM ISTUpdated : May 01, 2019, 10:08 AM IST
पहले दिशा पटानी तो अब कैटरीना कैफ के साथ रोमांस करते दिखे सलमान खान

सार

फिल्म 'भारत' का लेटेस्ट सॉन्ग का टीजर रिलीज कर दिया गया है। जिसमें सलमान खान और कैटरीना कैफ एक दूसरे के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। 

सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ का पहला गाना ‘स्लो मोशन’ कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ है। इसके बाद अब फिल्म का लेटेस्ट सॉन्ग का टीजर रिलीज कर दिया गया है।

इस गाने का टाइटल 'चाशनी' है, जिसे जल्द ही रिलीज किया जाएगा। ‘चाशनी’ के कुछ सेकंड के टीजर को देखकर साफ पता चलता है कि फैन्स के लिए इस गाने में मिठास का ओवरडोज़ है। क्योंकि इसमें कैटरीना और सलमान एक साथ जो नजर आ रहे हैं वो भी रोमांस करते हुए। 

सलमान खान ने इस गाने का टीजर शेयर करते हुए लिखा है, 'इस ईद...इश्क मीठा है। चाशनी का टीज़र जारी।' वहीं कैटरीना ने भी गाने का टीजर शेयर करते हुए यही लिखा (इस ईद...इश्क मीठा है) है।  

बता दें गाने में कैटरीना कैफ काफी खूबसूरत लग रही हैं और सलमान भी काफी अच्छे लग रहे हैं।  

‘भारत’ फिल्म का पहला गाना 'स्लो मोशन' हाल ही में रिलीज किया गया था, यह गाना रिलीज होते ही काफी वायरल हुआ। गाने में दिशा के डांस और लुक्स को लेकर लोगों के बीच खास चर्चा रही। इसी के साथ दर्शकों को सलमान और दिशा की केमिस्ट्री भी काफी अच्छी लगी।  

यह भी पढ़िए-जब दिशा पटानी को देखकर ‘स्लो मोशन’ में आए सलमान खान, वीडियो हुआ वायरल

फिल्म ‘भारत’ इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी यानी 5 जून को। फिल्म में बॉलीवुड के कई सितारे देखने को मिलेंगे। इनमें सलमान और कैटरीना के अलावा दिशा पटानी, तब्‍बू, जैकी श्रॉफ, सुनील ग्रोवर भी अहम भूमिकाएं निभाते दिखाई देंगे। 

 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....