‘कबीर सिंह’ की इस एक्ट्रेस ने परेशान होकर काट दिए अपने बाल (वीडियो)

By Team MyNation  |  First Published Apr 30, 2019, 3:49 PM IST

कियारा आडवाणी ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह रैप करते हुए अपने लंबे बालों को कैंची से काट देती है। अगर आप कियारा के फैन है तो आपके लिए यह वीडिया काफी चौंकाने वाला साबित हो सकता है।  

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की इस साल दो फिल्में रिलीज होगी। जिनकी वजह से वह लोगों के बीच काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। ऐसे में कियारा ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह रैप करती नजर आ रही हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

इस वीडिया में कियारा अपनी बिजी लाइफ के बारे में रैपिंग कर रही हैं और देखते ही देखते अपने लंबे बालों को काटकर बिल्कुल छोटे कर लेती हैं।

कियारा ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो के जरिए अपने मन की बात की है। लेकिन कुछ अलग अंदाज में। कियारा ने कहा, 'मैं अपने बालों से प्यार करती हूं, कौन नहीं करता,बिजी होने की वजह से मेरे पास बालों की देखभाल करने के लिए टाइम नहीं होता।’

Guilty as charged!!! Just had to chop it off, been neglecting proper hair care for too long and thought this was the only solution✂️ 🙈 pic.twitter.com/tYygorE9Ke

— Kiara Advani (@Advani_Kiara)

इसके बाद कियारा कहती हैं, 'मैं अपने लंबे बालों की देखभाल नहीं कर सकती और इसी वजह से मैने अपने बालों को काट दिया है। देखते हैं कि यह नया लुक मुझ पर कितना अच्चा लगता है।'

फिल्मों की बात करें तो आने वाले समय में कियारा करीना कपूर, अक्षय कुमार के साथ 'गुड न्यूज' में, शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' में और 2020 में ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ में नजर आएंगी।
 

click me!