इमरान खान के निर्देशन में बनने वाली पहली फिल्म से मंसूर खान की बेटी को लांच करेंगे आमिर

First Published Jul 11, 2018, 5:22 PM IST
Highlights

- मंसूर के पिता नासिर हुसैन ने 30 साल पहले 'कयामत से कयामत तक' से किया था आमिर खान को लांच...। इसी फिल्म से मंसूर ने भी की थी निर्देशन की शुरुआत...

पिछले कुछ समय से आमिर खान के भांजे और अभिनेता इमरान खान एक्टिंग करियर से ब्रेक लेकर अपने निर्देशन में बनने वाली पहली फिल्म की कहानी लिखने में व्यस्त हैं। अब ऐसी खबरें हैं कि इस फिल्म का निर्माण आमिर खान करेंगे। 

इमरान ने अपनी स्क्रिप्ट को लेकर आमिर, मंसूर खान, पत्नी अवंतिका और परिवार के दूसरे सदस्यों के बात की है। वह इस कहानी पर अपनी करीबी दोस्त और लेखक-हेयरस्टाइलिस्ट आएशा देवित्रे (कपूर एंड संस)  के साथ काम कर रहे हैं। कहानी लगभग पूरी हो चुकी है। फिल्म के नाम पर इमरान ने चुप्पी साधी हुई है। लेकिन यह संबंधों पर आधारित फिल्म होगी। 

एक ट्रेड सूत्र के मुताबिक, आमिर के इस फिल्म का निर्माण करने की काफी संभावना है, क्योंकि उन्हें कहानी काफी पसंद आई है। वह इससे मंसूरी की बेटी जेन मेरी खान को लांच कर सकते हैं। इस साल मई में आमिर और इमरान समेत पूरा खान परिवार मंसूर का 60वां जन्मदिन मनाने कुन्नूर पहुंचा था। वहां, इमरान की फिल्म और कास्टिंग को लेकर काफी चर्चा हुई। जेन अभिनेत्री बनना चाहती हैं। उन्हें इमरान की कहानी भी काफी पसंद आई है। हालांकि कुछ समय पहले उन्होंने कहा था कि वह फिल्मों में आने के लिए खुद कोशिश करेंगी। आमिर, इमरान और मंसूर के बीच जेन के लांच को लेकर चर्चा हुई है। यह कब तक होगा, इस पर अभी कुछ नहीं कहा गया है। 

माना जा रहा है कि अपनी फिल्मों की नायाब तरीके से मार्केटिंग करने वाले आमिर शानदार अंदाज में इसका ऐलान कर सकते हैं। 30 साल पहले मंसूर ने आमिर खान की पहली फिल्म 'कयामत से कयामत तक' का निर्देशन किया था। इसलिए आमिर के मंसूर की बेटी को लांच करने की चर्चाएं तेज हैं। 'कयामत से कयामत तक' की कहानी मंसूर के पिता नासिर हुसैन ने ही लिखी थी। उन्होंने ही इस फिल्म का निर्माण भी किया था। 

जेन चार साल पहले कुन्नूर से मुंबई आई हैं। उन्होंने 'कपूर एंड संस' में करन जौहर के सहायक के तौर पर काम किया। वह आमिर खान की 'सीक्रेट सुपरस्टार' से भी जुड़ी थीं। जेन अपने कॉलेज में भी एक नाटक का निर्देशन कर चुकी हैं। उन्होंने आदिशक्ति थियेटर से वर्कशॉप की है। जेन तीन थियेटर प्रोडक्शन - स्टैंडअप, देख बहन और थ्री वूमन में एक्टिंग कर चुकी हैं। वह इस समय मुंबई में अपनी एक्टिंग स्किल्स पर काम कर रही हैं। 

सूत्रों के अनुसार, इमरान निर्देशन पर फोकस करना चाहता है, इसलिए वह इस फिल्म में काम नहीं करेंगे।  निर्देशन हमेशा इमरान की पहली पसंद रहा है। सिर्फ उनके करीबी दोस्त जानते हैं कि वह अपने हैंडीकैम से अक्सर फिल्म शूट किया करते रहते थे। जहां तक उनकी कहानी की बात है तो फिल्म की कास्टिंग पटकथा पर निर्भर करेगी। एक बार यह काम पूरा होने के बाद वह कलाकारों से संपर्क करेंगे। फिल्म के लिए कलाकारों का चयन उनके स्टारडम के आधार पर नहीं बल्कि कहानी के अनुसार किया जाएगा। 

इमरान खान की इस पर प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है। (मुंबई से उपाला बासु राय की रिपोर्ट)
 

click me!