mynation_hindi

अभिनेता दिलजीत दोसांज का रोजाना का खर्च सलमान खान से ज़्यादा?

 
Published : Jul 09, 2018, 04:56 PM IST
अभिनेता दिलजीत दोसांज का रोजाना का खर्च सलमान खान से ज़्यादा?

सार

सलमान और अक्षय कुमार जैसे अभिनेताओं के स्टॉफ पर भी दिलजीत के रोजमर्रा के सहयोगियों जितना खर्च नहीं होता। 75,000 रुपये रोजाना हो रहे खर्च। जल्द ही भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह की बायोपिक ‘सूरमा’ में नजर आएंगे दिलजीत

पंजाबी गायक से अभिनेता बने दिलजीत दोसांज की अगली बॉलीवुड फिल्म ‘सूरमा’ रिलीज को तैयार है। साथ ही उन्होंने एक और फिल्म ‘अर्जुन पटियाला’ की शूटिंग भी पूरी कर ली है, लेकिन बॉलीवुड में यह सुगबुगाहट तेज है कि दिलजीत पर होने वाला रोजाना का खर्च उनके निर्माताओं को बहुत भारी पड़ रहा है।

बॉलीवुड के एक अंदरूनी सूत्र के मुताबिक, ‘‘अक्षय कुमार और सलमान खान जैसे सीनियर एक्टर के स्टॉफ का खर्च भी दिलजीत के रोजमर्रा के सहयोगियों के बराबर नहीं हैं, जबकि दोनों ही मेगास्टार हैं और दिलजीत से ज्यादा लोकप्रिय हैं। अक्सर सलमान खान और उनके जमीन से जुड़े रवैये की बात होती है। मेगा स्टारडम के बावूजद उनके रोजाना के स्टॉफ का खर्च काफी कम है।’’ बताया जाता है कि सलमान के स्टॉफ पर होने वाला एक दिन का खर्च करीब 30 से 40 हजार रुपये है। वहीं निर्माताओं को दिलजीत के स्टॉफ पर लगभग 75,000 रुपये रोजाना खर्च करना पड़ रहा है। दिलजीत आठ सहयोगियों के साथ चलते हैं। इसमें उनके सेक्रेटरी, ट्रेनर, बाउंसर और कुछ दोस्त होते हैं। इसके अलावा एक पगड़ी बांधने वाला भी होता है। उस पर प्रतिदिन करीब 20,000 रुपये खर्च होते हैं। यहां तक कि सलमान खान भी जब मुंबई से बाहर शूटिंग करते हैं तो उनके साथ इतनी बड़ी टीम नहीं होती। सलमान एक फिल्मी परिवार से आते हैं और उन्हें पता है, इस तरह के खर्च के निर्माता पर कितना दबाव पड़ता है।

सूत्रों के अनुसार, दिलजीत पर रोजाना होने वाला खर्च तब और बढ़ जाता है, जब वह फिल्म की मार्केटिंग और प्रमोशन करते हैं। ‘दिलजीत की प्रमोशन लागत भी काफी अधिक होती है। यह करीब 1.25 से 1.50 लाख रुपये रोजाना पड़ती है। ऐसी भी चर्चा है कि जब वह अपने शहर से बाहर होते हैं तो हमेशा लग्जरी सूइट की मांग करते हैं। अक्षय कुमार जैसे बड़े स्टार भी इतना खर्च नहीं कराते। वह काफी पेशेवर तरीका अपनाते हैं। वह अपने निर्माताओं से एक निर्धारित राशि ले लेते हैं और शूटिंग के दौरान रोजमर्रा के स्टॉफ को उसी से भुगतान करते रहते हैं। इससे उनकी फिल्म के निर्माताओं को बड़ी राहत रहते है।’

कुछ लोग दिलजीत के रवैये को लेकर भी शिकायत करने लगे हैं। बताते हैं कि हाल ही में प्रदर्शित उनकी फिल्म ‘रंगरूट’ के ट्रायल के लिए शाम छह बजे का शो रखा गया था, लेकिन वह रात 9.15 बजे पहुंचे। तब तक सभी लोग वहां से जाने लगे थे। हालांकि इस शो को देखने पहुंचे एक निर्माता ने दिलजीत का बचाव करते हुए कहा, ‘यह उनकी गलती नहीं थी। उनकी कार खराब हो गई थी। उन्होंने देर से आने से थियेटर में मौजूद हर व्यक्ति से माफी मांगी। मैंने उनकी दूसरी फिल्मों के ट्रायल भी देखे हैं, वह कभी लेट नहीं आते। यह उनकी अपनी फिल्म थी, इसीलिए उन्होंने सभी से माफी मांगी। दिलजीत काफी कूल, विनम्र अभिनेता हैं। उनके साथ शूटिंग करने में अलग ही खुशी होती है।’ हालांकि इस सब पर दिलजीत की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद