‘मी टू’ अभियान के तहत बॉलीवुड फिल्म निर्माता घई के खिलाफ पिछले कुछ दिनों के दौरान बलात्कार और छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं।
मुम्बई- मुम्बई भाजपा के एक नेता ने रविवार को मांग की कि फिल्मकार सुभाष घई के खिलाफ लगे यौन दुर्व्यवहार के आरोपों के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार उन्हें उनके फिल्म स्कूल के लिए यहां जमीन देने का निर्णय रद्द करे।
भाजपा की मुम्बई इकाई के सचिव विवेकानंद गुप्ता ने ट्वीट किया, ‘‘सुभाष घई पर यौन उत्पीड़न के आरोपों और पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के मद्देनजर फिल्म सिटी में सुभाष घई के फिल्म स्कूल के लिए सरकार की ओर से 5.5 एकड़ जमीन की लीज वापस ली जाए।’’
उन्होंने ने अपने ट्वीट में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और संस्कृति मंत्री विनोद तावड़े को टैग किया।
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर चल रहे ‘मी टू’ अभियान के तहत बॉलीवुड फिल्म निर्माता घई के खिलाफ पिछले कुछ दिनों के दौरान बलात्कार और छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं।
एक महिला ने बॉलिवुड के डायरेक्टर-प्रड्यूसर सुभाष घई पर कथित तौर पर नशीला पदार्थ खिलाकर रेप करने का आरोप लगाया था। इन आरोपों से सुभाष घई ने इनकार किया था और मीडिया के खिलाफ भी मानहानि का मामला दर्ज किए जाने की धमकी दी थी।
उसके बाद टेलिविजन ऐक्ट्रेस और मॉडल केट शर्मा सामने आई हैं और उन्होंने घई के ऊपर उनका शोषण करने के आरोप लगाए हैं।