mynation_hindi

अदिति राव हैदरी ने नहीं की शादी, रिंग फ्लॉन्ट कर दिया बड़ा हिंट

Anshika Tiwari |  
Published : Mar 28, 2024, 04:41 PM ISTUpdated : Mar 28, 2024, 05:15 PM IST
अदिति राव हैदरी ने नहीं की शादी, रिंग फ्लॉन्ट कर दिया बड़ा हिंट

सार

Aditi Rao Hydari and Siddharth: बॉलीवुड में शादी का सीजन चल रहा है। इसी कड़ी में बीते दिन खबर आई की अदिति राव हैदरी ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ के साथ शादी रचा ली है लेकिन अब सच सामने आ गया है। 

Aditi Rao Hydari Wedding: बीते दिन से अदिति राव हैदरी और साउथ स्टार सिद्धार्थ की शादी की खबरें आ रही हैं। दोनों ने वेडिंग को लेकर कुछ नहीं कह लेकिन अब एक्ट्रेस इस बारे में चुप्पी तोड़ते हुए रिलेशनशिप कंन्फर्म कर दिया है और लगाातर चल रही शादी की खबरों पर भी ब्रेक लगा दिया है। दरअसल, अदिति ने सिद्धार्थ संग शादी नहीं बल्कि सगाई की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट कर फैंस संग खुशी साझा की जहां कपल डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करता नजर आ रहा है। 

झूठ निकली अदिति राव की शादी की खबर

बता दें दावा किया जा रहा था कि अदिति राव हैदरी ने सिद्धार्थ संग तेलंगाना स्थित एक मंदिर में शादी रचा ली है। जिसके बाद फैंस दोनों को बधाई दे रहे थे। वही अब एक्ट्रेस ने रिलेशनशिप कंफर्म करते हुए शादी की अफवाहों पर विराम लगा दिया है। वह और सिद्धार्थ लंबे वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों ने रिश्ते को नाम देते हुए केवल सगाई की है। हालांकि शादी को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल फैंस को असल जिंदगी में राजकुमारी अदिति का बेसब्री से इंतजार है।

तलाकशुदा हैं अदिति राव हैदरी

गौरतलब है, अदिति राव हैदरी भले शाही परिवार से ताल्लुक रखती हों लेकिन उनकी जिंदगी कभी गुलाब के फूलों से भरी नहीं रही। उन्होंने बचपन में माता-पिता के तलाक का दर्द देखा तो भरी जवानी में तलाक। एक्ट्रेस ने दुनिया से छिपकर एक्टर सत्यदीप मिश्रा से लव मैरिज की थी लेकिन ये शादी 4 साल भी ना चल पाई और दोनों अलग हो गए। अदिति जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं और वह हैप्पी लाइफ जीने के लिए बिल्कुल तैयार है। उन्होंने सिद्धार्थ को लाइफ पार्टनर चुना हैं जो साउथ के जाने-माने एक्टर हैं। बहरहाल कुछ फैंस उन्हें इंगेजमेंट की बधाई दे रहे हैं तो कुछ शादी के बारे में सवाल पूछ रहे हैं। 

ये भी पढ़ें- पत्नी Sridev की टिप्स फॉलो कर बोनी कपूर ने घटा लिया इतना वजन, यकीन करना होगा मुश्किल...

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....