mynation_hindi

TMKOC के प्रोड्यूसर Asit Modi के पास नहीं है पैसे, Jennifer Mistry का बकाया देने पर बताई अपनी बेचारगी

Bhawana tripathi |  
Published : Mar 28, 2024, 03:37 PM IST
TMKOC के प्रोड्यूसर Asit Modi के पास नहीं है पैसे, Jennifer Mistry  का बकाया देने पर बताई अपनी बेचारगी

सार

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC )शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने अब तक एक्टर जेनिफर मिस्त्री को मुआवजे की 5 लाख राशी नहीं दी है। असित मोदी ने कहा है कि वो आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। 

मनोरंजन। तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC )शो के प्रोड्यूसर असित मोदी का नाम आए दिन चर्चा में रहता है। शो में जेनिफर मिस्त्री रोशन के किरदार में नज़र आती थी। जेनिफर ने असित मोदी के ऊपर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था। अब एक साल बाद कोर्ट का फैसला आ चुका है और जेनिफर जीत चुकी हैं। जेनिफर के रुपये भी बकाया थे जो अब तक असित मोदी ने उन्हें नहीं दिए हैं। जानते हैं कि आखिर अब तक असित मोदी ने जेनिफर के बकाया रुपये क्यों नहीं दिए है। 

फोन में असित मोदी ने कहीं पैसे न होने की बात

ईटाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो जेनिफर को अभी तक उनकी बकाया राशि नहीं मिली है। अदालत की सुनवाई के दौरान असित मोदी ने जेनिफर के लिए चिंचत होने की बात कही थी। वहीं कुछ समय बाद उन्होंने जेनिफर को कहा था कि वो आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं इसलिए मुआवजे के 5 लाख रुपये नहीं दे पाएंगे। फोन रिकॉर्डिंग की शंका के चलते असित मोदी ने जेनिफर से उनका फोन भी मांगा था। इन सबके चलते ये कह पाना मुश्किल है असित मोदी वाकई तंगी से जूझ रहे हैं या फिर सिर्फ पैसा नहीं देना चाहते हैं।  

तारक मेहता के प्रोडक्शन पर पैसा न देने का लग चुका है आरोप

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो जितना फेमस हुआ था अब उससे ज्यादा उसकी किरकिरी हो रही है। पहले शो के प्रोड्यूसर असित मोदी सहित अन्य दो लोगों के ऊपर यौन उत्पीड़न का आरोप और फिर पैसे न देना टीम को अखर रहा है। शो के कई स्टार्स ये आरोप लगा चुके हैं कि प्रोडक्शन टीम पैसा नहीं देती है। ऐसे में असित मोदी के पैसे न होने या तंगी की बात पर विश्वास करना बेवकूफी ही होगी। 

ये भी पढ़ें:पत्नी Sridev की टिप्स फॉलो कर बोनी कपूर ने घटा लिया इतना वजन ......

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....