mynation_hindi

अदनान सामी ने पाकिस्तानी ट्रोल्स को दिया करारा जवाब, कहा तुम्हारी सोच पर हंसी आती है

Published : Mar 01, 2019, 10:34 AM ISTUpdated : Mar 01, 2019, 03:07 PM IST
अदनान सामी ने  पाकिस्तानी ट्रोल्स को दिया करारा जवाब, कहा तुम्हारी सोच पर हंसी आती है

सार

सिंगर अदनान सामी ने भी वायुसेना की कार्रवाई को लेकर ट्वीट किया था, जिसके बाद पाकिस्तान के ट्रोल्स ने उन्हें काफी भला बुरा कहा। लेकिन अदनान भी चुप नहीं बैठे और ट्रोल करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया।

भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा हालात काफी बिगड़ गए है। 26 फरवरी को भारतीय वायु सेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक्स को लेकर दोनों देश के बीच यह मुद्दा गर्माया हुआ है। लेकिन भारतीय वायुसेना द्वारा उठाए गए इस कदम की आम जनता से लेकर कलाकारों तक ने काफी तारीफ की है। 

सिंगर अदनान सामी ने भी वायुसेना की कार्रवी को लेकर ट्वीट किया था। उन्होंने अपने ट्वीट में भारतीय वायुसेना को बधाई दी और लिखा 'द फोर्स इज विद यू नरेंद्र मोदी जी, भारतीय वायु सेना का सम्मान करता हूं। आतंकवाद पर रोक लगे।' 

लेकिन अदनान का यह ट्वीट देखने के बाद पाकिस्तान के लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। लेकिन अदनान भी इस मुद्दे पर चुप नहीं रहे और उन्होंने पाकिस्तानी ट्रोल्स को करारा जवाब दिया। उन्होंने लिखा 'प्यारे पाक ट्रोल्स, हकीकत की जांच करने का आपके अहम से कोई लेना-देना नहीं हैं। यहां सारी बात उन आतंकियों का सफाया करने की है जिनके बारे में आप दावा करते हैं कि वे तुम्हारे भी 'दुश्मन' हैं। सच न देखने की तुम्हारी सोच पर हंसी आती है। हां एक बात और, आपकी गालियां आपकी हकीकत को ही उजागर करती हैं।'

बता दें अदनान पहले पाकिस्तान के नागरिक थे लेकिन साल 2016 में उन्होंने भारत की नागरिकता  ली थी। 

अदनान ने अपने इस ट्वीट के बाद एक और ट्वीट किया क्योंकि कई लोग उनके पोस्ट को पाकिस्तान के खिलाफ समझ रहे थे। अदनान ने बात स्पष्ट करते हुए पोस्ट में लिखा- 'मेरा ट्वीट आतंकवादियों के कैंप पर हमले को लेकर था ना कि पाकिस्तान के लोगों को लेकर। मैं मानता हूं कि आतंकवाद एक ग्लोबल समस्या है और मैं आतंकवाद का पुरजोर विरोध करता हूं। हालांकि मुझे अपने इस ट्वीट पर ट्रोल किया गया और इसकी प्रतिक्रिया स्वरुप मैंने उन लोगों को जवाब दिया जो मुझे ट्रोल कर रहे थे। इसका मतलब ये नहीं कि मैं सभी पाकिस्तानियों का विरोध कर रहा था। 

उन्होंने आगे लिखा- 'मैंने हमेशा से ही शांति, भाईचारे और मानवता की वकालत की है और मेरा दिल उन सभी लोगों के लिए पसीजता है जो आतंकी हमलों का शिकार हुए हैं  फिर वो चाहे पुलवामा में हो, उरी में हो, पेशावर में हो, मुंबई में हो, अफगानिस्तान में हो या पेरिस में हो। मैं उन सभी प्रयासों का समर्थन करता हूं जो आतंकवाद को जड़ से मिटाने की कोशिश कर रहे हैं। आपस में लड़ने के बजाए हमें इस समस्या के लिए एकजुट होने की जरुरत है।'
 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....