पीएम मोदी के बाद सीएम योगी पर फिल्म बनाने की तैयारी की जा रही है। हालांकि यह फिल्म योगी आदित्यनाथ की बायोपिक नहीं होगी बल्कि उनकी पर्सनालिटी से प्रेरित होगी।
इन दिनों इंडस्ट्री में बायोपिक का चलन है। एक के बाद एक राजनीतिक हस्तियों की बायोपिक बनाई जा रही है। अब खबर है कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी फिल्म बनाने की तैयारी की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक योगी पर बनाई जाने वाली यह फिल्म उनके जीवन पर आधारित नहीं होगी बल्कि उनकी पर्सनैलिटी से प्रेरित होगी। फिल्म में योगी का किरदार कोन निभाएंगे इस बात का भी फैसला हो गया है।
अभिनेता कुमुद मिश्रा फिल्म में योगी का किरदार निभाते दिखाई देंगे। जो कि एक वरिष्ठ एक्टर हैं और रॉकस्टार और जॉली एलएलबी जैसी फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुके हैं। ये फिल्म यूपी के शहर बनारस में शूट होगी।
Instagram day 1. #ProfilePicture #newoninstagram #indianactor #kumudmishra
A post shared by Kumud Mishra (@kumudmishraofficial) on Mar 7, 2019 at 4:29am PST
यह भी पढ़िए-रुपहले पर्दे पर आ चुकी है इन दिग्गज राजनेताओं की भी जिंदगी
इस फिल्म की कहानी एक मुस्लिम मूर्तिकार पर आधारित होगी जो किसी एक धर्म को नहीं मानता है।
यह भी पढ़िए-थम गया विवाद, इस दिन रिलीज होगी पीएम की बायोपिक
इस फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर जैगम इमाम कर रहे हैं। कुमुद मिश्रा बनारस के एक स्थानीय नेता के रोल में नजर आएंगे। उनका किरदार सीएम योगी की कहानी की झलक जरूर दिखलाएगा। जैगम के मुताबिक, फिल्म पर काम पूरा हो चुका है और जल्द ही रिलीज डेट सामने आएगी।