mynation_hindi

अजय देवगन नहीं बल्कि ये स्टार होगा अगला सिंघम

Published : Sep 19, 2018, 09:24 AM IST
अजय देवगन नहीं बल्कि ये स्टार होगा अगला सिंघम

सार

अभिनेता अजय देवगन ही नहीं बल्कि फिल्म का नाम भी बदल दिया है रोहित शेट्टी ने, फिल्म की शूटिंग फरवरी 2019 में शुरू होने की उम्मीद।

सिंघम फिल्म की दो सीरिज में अभिनेता अजय देवगन ने ही सिंघम का रोल निभाया था। लेकिन इस बार उनका पत्ता कट गया है। सिंघम के तीसरे पार्ट यानी ‘सिंघम 3’ में अजय देवगन नहीं बल्कि उनकी जगह किसी और स्टार को लिया गया है।

सिंघम और सिंघम 2 के बाद अब फैंस को सिंघम 3 का इंतज़ार हैं। तो बता दें जल्द ही ‘सिंघम 3’ की शूटिंग शुरू होने वाली है। असली सिंघम फिल्म तमिल में बनी थी। इसलिए सिंघम-3 भी पहले तमिल में ही बनेगी। जिसके बाद इसका रीमेक बॉलीवुड में बनाया जाएगा।

हर बार कि तरह इस बार भी रोहित शेट्टी ही 'सिंघम 3' बनाने वाले हैं। पहले यह खबर आ रही थी, कि इस बार सिंघम का नाम बदल कर एस-3 रखा जाएगा, जिसके हीरो होंगे सनी देओल। लेकिन 'यमला, पगला, दीवाना फिर से' के फ्लॉप होने के बाद यह फैसला बदल दिया गया है और सनी देओल की जगह विद्युत जामवाल को फिल्म में कास्ट किया गया है।

हालांकि अभी विद्युत 'कमांडो 3' में व्यस्त हैं। वहीं रोहित शेट्टी भी 'सिम्बा' में लगे हुए हैं। लेकिन जानकारी के मुताबिक 'एस 3' की शूटिंग फरवरी 2019 में शुरू हो जाएगी।
 

PREV

Latest Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद