अक्षय कुमार ने अपने फैन्स को दिया 'गोल्ड बिन चैलेंज', देखे वीडियो

MyNation Hindi  
Published : Aug 03, 2018, 07:16 PM IST
अक्षय कुमार ने अपने फैन्स को दिया 'गोल्ड बिन चैलेंज', देखे वीडियो

सार

अक्षय कुमार ने चैलेंज अपने ट्विटर से ट्विट कर के दिया है और साथ ही यह चैलेंज करते हुए वीडियो भी शेयर किया है  

फिल्म ‘गोल्ड’ में मुख्य भूमिका निभा रहे अभिनेता अक्षय कुमार ने फैन्स को 'गोल्ड बिन चैलेंज' दिया है। अक्षय कुमार ने यह चैलेंज अपने ट्विटर से ट्विट कर के दिया है और साथ ही यह चैलेंज करते हुए वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो में उनकी टीम हॉकी से एक बॉल को उछाल कर बिन तक ले जाती है और फिर उसमें डाल देती है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

वीडियो के कैप्शन में अक्षय ने लिखा है, "कोई फर्क नहीं पड़ता खेल क्या है, छोटी से छोटी जीत के लिए भी टीम की जरूरत होती है। क्या आप अपनी टीम को जोड़ कर गोल्ड बिन चैलेंज पूरा कर सकते हैं?" बता दें अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में अक्षय कुमार हॉकी कोच का किरदार निभा रहे है।

अक्षय की यह फिल्म 1940 के दौर की है। इस फिल्म में पुराने दौर को द‍िखाने के लिए 2000 कलाकारों ने काम किया है। फिल्म में सभी कलाकारों के कपड़ो से लेकर मेकअप तक का खास ध्यान रखा गया है। फिल्म का आधा हिस्सा लंदन में शूट किया गया है। बता दें फिल्म में अक्षय के साथ टीवी अभिनेत्री मौनी रॉय भी हैं।  

 

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर