mynation_hindi

इरफान की ‘करवां’ आज रिलीज हो चुकी है,जानिए कैसी रही फिल्म

 
Published : Aug 03, 2018, 05:31 PM IST
इरफान की ‘करवां’ आज रिलीज हो चुकी है,जानिए कैसी रही फिल्म

सार

इरफान खान के फैन्स के लिए यह एक खूशखबरी है की फिल्म कारवां रिलीज हो चुकी है, इरफान को कैंसर होने के बाद से ही काफी कम देखा गया है। इस फिल्म के ज़रिए फैन्स को  उन्हें देखने  का मौका मिलेगा और फिल्म में काफी अजीबो-गरीब चीजें देखने को मिलेगी  

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की फिल्म 'कारवां' आज रिलीज हो गई लेकिन दुख की बात यह है कि फिल्म रिलीज के दौरान इरफान भारत में नहीं होगे। यह तो सभी जानते है कि इरफान को न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नाम की बीमारी है और वह अपना लंदन में इलाज करवा रहे हैं।

अब हम आपको बताते है कारवां फिल्म में क्या खास बात है। इस फिल्म में आपको हसने को मिलेगा और साथ ही ठहराव भी। फिल्म देखले वक्त आप कहीं न कहीं फिल्म को अपनी ज़िंदगी से जोड़ना शुरु कर सकते हैं। क्योंकि फिल्म की कहानी में काफी गहराई है जो आपकी ज़िन्दगी से मेल खा सकती है। ज़िन्दगी के सफर को बुनियाद बनाकर करवां फिल्म की कहानी बनाई गई है। जो फिल्म के किरदारों के साथ साथ आपको भी जिंदगी के करीब ले आएगा।

फिल्म में इरफान खान आपको जी भर के हसाएंगे। फिल्म में साउथ के सुपरस्टार दुलकर सलमान भी है जो इरफान के पड़ोसी बने हुए हैं।

बता दें यह एक बैंगलोर से कोच्ची तक के यात्रा की कहानी है। जिनका नाम अविनाश राजपुरोहित है। इन्हें अपनी ज़िन्दगी से थोड़ी शिकायत है और शिकायत इस बात की है कि वो जो करना चाहते है उसे करने का कभी मौका नहीं मिला। इन्हीं की कहानी को लेकर पूरी फिल्म आधारित है।

 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....